search
 Forgot password?
 Register now
search

वर्षा और बर्फबारी के चलते बंद रहेंगे सभी School, आठ जिलों में घोषित किया गया है अवकाश

Chikheang 1 hour(s) ago views 142
  

School Holiday सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, देहरादून। School Holiday मौसम के बदले मिजाज के चलते प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा-बर्फबारी के अलर्ट के बीच स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिए गए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून एवं एनडीएमए के सचेत (नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल) की ओर से शनिवार को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर के साथ मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम की गंभीर स्थिति और संभावित आपदा जोखिम को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कक्षा एक से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

इसके अलावा टिहरी और पौड़ी जिले में भी अवकाश का आदेश कर दिया गया है। उधर, कुमाऊं में भी हिमपात व वर्षा के बाद कड़ाके की ठंड को देखते हुए शनिवार को नैनीताल जिले को छोड़ अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिले में आंगनबाड़ी केंद्र और इंटर तक के स्कूल बंद रखे गए हैं।
टिहरी जिले में वर्षा व बर्फबारी के चलते बंद रहेंगे स्कूल

नई टिहरी। जनपद में वर्षा व बर्फबारी को देखते हुए टिहरी जिला प्रशासन ने शनिवार को जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष व जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

आदेश की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने आमजन से भी सतर्क रहने और मौसम को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
पौड़ी बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

पौड़ी। जिला गढ़वाल में हो रही बारिश, बर्फबारी के चलते 24 जनवरी को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने शीत ऋतु के दौरान छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए जिले के सभी शासकीय, अर्द्ध शासकीय और निजी विद्यालयों के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 24 जनवरी को एक दिन कक अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें- Snowfall In Uttarakhand: चकराता में सीजन का पहला हिमपात, तस्वीरों में देखें बर्फबारी के मनमोहक नजारे

यह भी पढ़ें- बर्फबारी के बीच त्रियुगीनारायण मंदिर में 7 जोड़ों ने की शादी, शिव-पार्वती के विवाह स्थल के रूप में फेमस है यह स्थल

यह भी पढ़ें- Snowfall In Uttarakhand Today: लंबे इंतजार के बाद पहाड़ों ने ओढ़ी चांदी की चादर, बर्फ से ढके बागान
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156573

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com