हर्षित राणा ने किया कमाल
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा न्यूजीलैंड के एक बल्लेबाज के लिए काल बन गए हैं। वनडे सीरीज के बाद राणा ने टी20 में भी इस बल्लेबाज का पीछा नहीं छोड़ा और उसका विकेट लेकर ही माने। ये बल्लेबाज हैं डेवन कॉन्वे। न्यूजीलैंड के इस सलामी बल्लेबाज के लिए राणा का सामना करना बहुत मुश्किल हो रहा है।
राणा को नागपुर में खेले गए पहले मैच में मौका नहीं मिला था। रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह को आराम मिला है और उनकी जगह राणा को मौका मिला है। आते ही राणा ने अपने पहले ही ओवर में कमाल कर दिया और अपने शिकार को पवेलियन की राह दिखाई।
चौथी बार किया शिकार
पारी का चौथा ओवर लेकर आए राणा ने दूसरी ही गेंद पर कॉन्वे को पवेलियन की राह दिखाई। राणा ने कॉन्वे को स्लोअर गेंद फेंकी जिसे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पकड़ नहीं पाए। वह तेजी से चकमा खा गए और गेंद को बल्ले पर अच्छे से ले नहीं पाए। हार्दिक पांड्या ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की। ये इंटनेशनल क्रिकेट में चौथी बार है जब राणा ने कॉन्वे को अपना शिकार बनाया है। इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीनों मैचें में कॉन्वे, राणा का शिकार बने थे।
इस दौरे पर राणा और कॉन्वे चार मैचों में भिड़े हैं जिनमें राणा ने कॉन्वे को 25 गेंदें फेंकी। इनमें कीवी बल्लेबाज 18 रन बनाने में सफल रहे हैं, लेकिन चार बार अपना विकेट खो बैठे हैं। राणा के सामने कॉन्वे का औसत 4.50 का रहा है।
दूसरी जीत पर नजरें
भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में जीत हासिल की थी। उस मैच में अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह का बल्ला जमकर चला था। दूसरे मैच में भी भारत की नजरें जीत पर है। ये सीरीज दोनों टीमों के लिए अगले महीने की सात तारीख से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए काफी अहम है। वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए एक टेंशन ये बढ़ गई है कि उसके बेहतरीन ऑलराउंडर और उप-कप्तान अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं। उन्हें इस सीरीज के पहले टी20 मैच में चोट लगी थी इसलिए दूसरे मैच में वह खेल नहीं रहे हैं। |
|