सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सूत्र, पाली। दावत में पति साथ लेकर नहीं गया, इस बात से नाराज होकर पत्नी ने फंदा लगाकर जान दे दी। गुरुवार की शाम कमरे में शव फंदे से लटकता मिला। मायके पक्ष ने आरोप से इनकार किया है।
सीतापुर के सिंधौली के ग्राम आमदाड़ की प्रवीना की शादी दो वर्ष पहले पाली के मुहल्ला आबिदनगर के अली मोहम्मद के साथ हुई थी। प्रवीना का नौ माह का बेटा है। गुरुवार को शाहाबाद के ग्राम हसनापुर स्थित पति की ननिहाल में शादी की दावत थी। अली मोहम्मद दावत में शामिल होने जा रहा था। प्रवीना ने भी साथ चलने की जिद की। छोटा बच्चा होने के कारण अली मोहम्मद ने साथ ले जाने से इनकार कर दिया। वह दावत में अकेले चला गया।
इस बात से नाराज होकर प्रवीना से कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। देर शाम उसका शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर मायके से पिता सीरतन मौके पर आ गए। पिता ने आरोप से अभी इन्कार किया। थाना प्रभारी सोमपाल गंगवार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- माल-कोथावां मार्ग का होगा चौड़ीकरण, लखनऊ से नैमिषारण्य का सफर होगा सुहाना |
|