काशी के अंचलों में भी कई स्कूलों में आयोजन हुए।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। वसंत पंचमी के अवसर पर काशी में विविध आयोजनों का दौर दिन भर चला। अलग-अलग विश्वविद्यालयों के साथ ही कालेजों और स्कूलों में भी आयोजन कर वाग्देवी का पूजन कर उनसे विद्या का आशीर्वाद मांगा गया। काशी के अंचलों में भी कई स्कूलों में आयोजन हुए।
इसी कड़ी में त्रिपदा पब्लिक स्कूल परिसर में विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ संपन्न हुई। सरस्वती पूजा के इस पावन अवसर पर विद्यालय का वातावरण भक्तिमय और सांस्कृतिक उल्लास से परिपूर्ण रहा।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष विधिवत पूजन-अर्चन, पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, भजन प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनसे उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा। विद्यालय के प्रबंध निदेशक कन्हैया लाल पटेल ने इस मौके पर विद्यार्थियों को बताया कि माँ सरस्वती केवल विद्या की देवी नहीं हैं, बल्कि वे हमारे जीवन में विवेक, संस्कार और सही दिशा देने वाली शक्ति हैं। शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाना नहीं, बल्कि एक सशक्त, संस्कारी और जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करना है।
प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार, समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण, तथा प्रिय विद्यार्थियों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया, जिन्होंने पूरे श्रद्धा- भाव और अनुशासन के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया|कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित और गरिमामय रूप प्रदान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह, शैक्षणिक निदेशक राकेश कुमार चौबे, सह निदेशक सचेंद्र मिश्रा एवं निदेशिका प्रमिला वर्मा, उप प्रधानाचार्य शिवशंकर मौर्य सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।सरस्वती पूजा का यह आयोजन विद्यालय में ज्ञान, संस्कृति और परंपरा के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा। |