प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
जागरण संवाददाता, बक्सर। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना) के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड योजना का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ। इसके लिए नगर परिषद कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता मुख़्य पार्षद कमरून निशा ने किया। इस योजना से शहरी फुटकर विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई।
भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत नगर परिषद के फुटकर विक्रेताओं के जीविकोपार्जन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बिना किसी गारंटी के कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जा रही है।
योजना के प्रथम चरण में 15 हजार की ऋण राशि एक वर्ष की अवधि के लिए, द्वितीय चरण में 25 की राशि डेढ़ वर्ष की अवधि के लिए तथा तृतीय चरण में 50 हजार की राशि तीन वर्षों के लिए बैंकों के माध्यम से प्रदान की जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत वे शहरी फुटकर दुकानदार जिन्होंने द्वितीय किस्त का ऋण समय पर जमा कर दिया है, वे अब क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, बल्कि उन्हें डिजिटल लेनदेन एवं औपचारिक बैंकिंग व्यवस्था से भी जोड़ा जा सकेगा।
इस मौके पर मनोज कुमार, नगर मिशन प्रबंधक कुमार अविनाश, आवास योजना राहुल सिंह सहित शहरी फुटकर दुकानदार, आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, स्वच्छता साथी तथा नगर परिषद के कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने योजना को फुटकर विक्रेताओं के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए इसकी सराहना की। |