LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 488
प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सहयोगी जागरण, कानपुर। मंधना के गोरहा नई बस्ती में चोरों ने दरवाजे की कुंडी को गैस कटर से काटकर अलमारी में रखे करीब चार लाख के जेवर और 50 हजार की नकदी चुरा ले गए।
कन्नौज के छिबरामऊ मेहंदीपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार वर्मा एक कोल्डड्रिंक कंपनी में सेल्समैन हैं। वह डेढ़ साल से मंधना के गोरहा नई बस्ती के एक मकान में किराये पर रहते हैं। मंगलवार को पत्नी आरती की छिबरामऊ में डिलीवरी हुई थी।
उसकी देखभाल के लिए वह गांव गए थे। गुरुवार सुबह पड़ोसी शिवनाथ पाल ने उनका मेन गेट खुला होने की जानकारी दी। वह घर लौटे तो देखा कि मेनगेट की कुंडी कटी थी, जिसे गैस कटर से काटा गया था।
कमरे में अलमारी का लॉकर भी टूटा मिला। उन्होंने बताया कि चोर पांच अंगूठी, दो मंगलसूत्र, झुमकी, पायल समेत लगभग चार लाख के जेवर व 50 हजार रुपये ले गए। पीड़ित ने बिठूर थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- IIT कानपुर में सुसाइड मामलों पर केंद्र सरकार सख्त, जांच के लिए शिक्षा मंत्रालय ने बनाई हाई-लेवल कमेटी |
|