search
 Forgot password?
 Register now
search

इस एक सरकारी काम ने बढ़ाई पासपोर्ट की वेटिंग, अब क्लियर हुई असली वजह

LHC0088 1 hour(s) ago views 177
  



निशांत यादव, लखनऊ। राजाजीपुरम निवासी संतोष शर्मा को अपनी बेटी के पास कनाडा जाना है। तत्काल कोटे से पासपोर्ट बनाने के लिए उन्होंने आवेदन किया तो रतन स्क्वायर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र का अपाइंटमेंट 27 जनवरी को मिल रहा था।

वहीं, सामान्य कोटे से आवेदन करने पर एक महीने बाद 19 फरवरी का अपाइंटमेंट मिल रहा है। ऐसा तब है जब पासपोर्ट विभाग ने पिछले साल ही आवेदकों को बड़ी राहत देते हुए अपाइंटमेंट की संख्या बढ़ायी है।

दरअसल पासपोर्ट के लिए यह लंबी वेंटिंग विदेश में नौकरी या टूर पर जाने वाले यात्रियों की अचानक संख्या बढ़ने से नहीं हुई है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) में पहचान पत्र के दस्तावेज को पुख्ता करने के लिए अचानक पासपोर्ट आवेदन की संख्या बढ़ गई है।

यहीं कारण है कि प्रतिदिन रिलीज होने वाले अपाइंटमेंट अचानक बुक हो रहे हैं। तीन दिन के भीतर मिलने वाले तत्काल कोटे के पासपोर्ट के लिए आवेदन बाद दस्तावेजों की जांच व अन्य बायोमीट्रिक प्रक्रिया के अपाइंटमेंट सात से आठ दिन बाद का मिल रहा है।

वहीं, सामान्य कोटे के लिए अपाइंटेंट एक माह और पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) के लिए अपाइंटमेंट नौ से 10 दिन बाद का मिल रहा है। विदेश मंत्रालय अब ई-पासपोर्ट जारी करता है। लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर और वाराणसी चार पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) और 33 पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीओपीएसके) के लिए प्रतिदिन 5300 अपाइंटमेंट जारी होते हैं।

कुल 49 जिलों के आवेदकों के 3150 पासपोर्ट प्रतिदिन तैयार कर जारी होते हैं। एसआइआर के कारण इस महीने से आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ गई है। पहले सामान्य कोटे के तहत आवेदन के लिए अपाइंटमेंट 10 से 15 दिन और तत्काल के लिए एक दिन बाद ही मिल रहा था।

वहीं, गोरखपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र में सामान्य कोटे के अपाइंटमेंट 18 फरवरी, तत्काल और पीसीसी के 23 जनवरी, पीएसके कानपुर में सामान्य कोटे के अपाइंटमेंट 13 फरवरी, तत्काल व पीसीसी के 23 जनवरी, पीएसके वाराणसी में सामान्य कोटे के अपाइंटमेंट 23 फरवरी, तत्काल का 23 जनवरी और पीसीसी का अपाइंटमेंट 27 जनवरी को उपलब्ध हो रहे हैं।

पीओपीएसके अयोध्या की वेटिंग 11 मार्च, पीओपीएसके बहराइच के अपाइंटमेंट 25 फरवरी, बलरामपुर में छह मार्च, गोंडा में तीन मार्च, रायबरेली में नौ फरवरी, उन्नाव में 10 फरवरी का ही अपाइंटमेंट मिल रहा है।

आसपास के जिलों से ले रहे अपाइंटमेंट
लखनऊ पीएसके में एक महीने की लंबी वेटिंग के चलते कई आवेदक सामान्य कोटे से पासपोर्ट बनवाने के लिए आसपास के जिलों के पीओपीएसके का अपाइंटमेंट ले रहे हैँ। अमेठी और हरदोई पीओपीएसके में दो दिन बाद का भी अपाइंटमेंट उपलब्ध है। सीतापुर में 30 जनवरी, सुलतानपुर में 28 जनवरी का अपाइंटमेंट मिल रहा है।


इन दिनों पासपोर्ट की अधिक मांग बढ़ने से आवेदन अधिक हो रहे हैं। इस कारण वेटिंग भी बढ़ी है। पासपोर्ट विभाग लोगों की सुविधा के लिए तत्परता से अपना कार्य कर वेटिंग के दिनों को कम करने का प्रयास कर रहा है। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। -शुभम सिंह, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, लखनऊ
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154356

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com