search
 Forgot password?
 Register now
search

Gwalior: मानसिक कमजोर युवक की शादी का सौदा दो लाख में, नोटरी के बाद ‘भाई’ बन पहुंचे आरोपी; मारपीट कर युवती को ले उड़े

Chikheang 1 hour(s) ago views 898
  

नकली शादी (प्रतीकात्मक चित्र)



डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। शहर के सबसे व्यस्त दाल बाजार इलाके में दिनदहाड़े युवती के अपहरण की खबर से गुरुवार को हड़कंप मच गया। शाम चार बजे से रात 11 बजे तक पुलिस इसी गुत्थी को सुलझाने में उलझी रही। जब परतें खुलीं तो सामने आया कि यह कोई साधारण अपहरण नहीं, बल्कि शादी के नाम पर ठगी करने वाली एक संगठित गैंग की सोची-समझी साजिश थी।

गैंग ने पहले एक बिल्डर के मानसिक रूप से कमजोर बेटे की शादी कराने का सौदा दो लाख रुपए में तय किया। युवती भी दिखाई गई, सहमति बनवाई गई और तय योजना के तहत नोटरी तक करवा दी गई। नोटरी के बाद बिल्डर को भरोसा दिलाया गया कि अब युवती उनकी बहू बन चुकी है। लेकिन कुछ ही देर में पूरा खेल पलट गया।
नोटरी के 10 मिनट बाद बदल गया सीन

शिवपुरी लिंक रोड निवासी महेंद्र पाराशर अपने बेटे अस्मित पाराशर की शादी के लिए लंबे समय से परेशान थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात मुरैना के परसौटा निवासी बंटी धाकड़ से हुई, जिसने शादी कराने का भरोसा दिलाते हुए दो लाख रुपए ले लिए। बंटी ने पूनम गौर को रिश्ता दिखाया, जो शादी के लिए राजी हो गई। हीरा ठाकुर और उसकी पत्नी शिवानी रिश्तेदार बनकर साथ आए, जबकि विजय कुमार को युवती का भाई बताया गया।

यह भी पढ़ें- ग्वालियर में ओवरलोड डंपर ने रौंद डाला परिवार, बेटी का सिर गायब, मां-बाप की भी दर्दनाक मौत...बेटी को परीक्षा दिलाने ले जा रहे थे

गुरुवार को पुराने हाईकोर्ट के पास नोटरी कराई गई। इसके बाद पूनम को महेंद्र और उनके बेटे के साथ कार से भेज दिया गया। महज 10 मिनट बाद दाल बाजार में आरोपियों ने अपनी गाड़ी कार के आगे अड़ा दी।
‘हमारी बहन को कहां ले जा रहे हो’ कहकर हमला

मुंह पर कपड़ा बांधे आरोपी कार के पास पहुंचे, शीशे पर हाथ मारा और गेट खोलते ही महेंद्र व उनके बेटे से मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने खुद को युवती का भाई और परिजन बताते हुए कहा—“हमारी बहन को कहां ले जा रहे हो?” इसके बाद युवती को जबरन अपने साथ लेकर फरार हो गए।
अपहरण की अफवाह, CCTV से खुली पोल

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इंटरनेट मीडिया पर अपहरण की अफवाह फैल गई। जांच में सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी की पूरी साजिश उजागर की।
तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

पुलिस ने बंटी धाकड़, शिवानी ठाकुर और हीरा ठाकुर को हिरासत में ले लिया है। वहीं पूनम गौर और विजय कुमार फरार हैं। पुलिस आरोपियों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।


दाल बाजार में जो घटना हुई, वह सुनियोजित ढंग से रची गई साजिश थी। बिल्डर के बेटे की शादी के बदले रुपए लिए। फिर इन्हीं लोगों ने नोटरी के बाद बिल्डर पर हमला किया। इन पर ही अपहरण का आरोप लगा दिया। तीन आरोपित हिरासत में हैं। इनसे और भी वारदात खुल सकती हैं।
-धर्मवीर सिंह, एसएसपी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156150

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com