LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 695
जागरण संवाददाता, औरैया। कानपुर-इटावा हाईवे पर दो सड़क हादसों में स्कूटी सवार समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक जालौन जनपद का निवासी है तो दूसरा अजीतमल क्षेत्र का। हादसे की जानकारी पर सदर कोतवाली पुलिस पहुंची।
जालौन जनपद के धुरहट गांव निवासी 45 वर्षीय वीरेंद्र शर्मा पुत्र सेवक स्कूटी से दिल्ली से घर लौट रहे थे। रौहितापुर गांव के पास हाईवे पर गलत दिशा में आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसा बुधवार शाम करीब छह बजे हुआ।
आनेपुर गांव के पास फौजी ढाबा के सामने हादसा हुआ, जिससे वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर हेलमेट क्षतिग्रस्त मिला। एंबुलेंस की सहायता से संयुक्त जिला चिकित्सालय में लाया गया। जहां से सौ शैया अस्पताल चिचौली रेफर किया गया। उपचार के दौरान मौत हो गई। वीरेंद्र मंगल बाजार रोड संगम विहार दिल्ली में स्वजन के साथ रहते थे। मूल रूप से जालौन के बताए गए।
जहां किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे। उधर, इसी रात करीब 8.30 बजे कोतवाली औरैया क्षेत्रांतर्गत नवीन मंडी के सामने समरथपुर गांव के सामने हाईवे पर किसी वाहन की टक्कर से बाइक सवार करीब 55 वर्षीय श्रीपाल पुत्र जगन्नाथ निवासी गणेश पूर्वा ऊंचा थाना अजीतमल की मौत हो गई। भाऊपुर से निमंत्रण में शामिल होकर वापस अजीतमल को लौट रहे थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हाईवे पर दोनों हादसे हुए।
श्रीपाल के साथ वीरेंद्र शर्मा की मौत हुई। हादसे के संबंध में हाईवे पर लगे सीसी कैमरे की फुटेज कोतवाली पुलिस ने जांची। शवों को चिचौली स्थित पोस्टमार्टम भेजा गया था। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही को शुरू कराया जाएगा। उधर, दूसरी ओर दोनों हादसों में मरने वाले लोगों के स्वजन का हाल बेहाल रहा।
संगम स्नान के दौरान साथियों से बिछड़े, संदिग्ध दशा में बुजुर्ग की मौत
औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र के दिबियापुर गांव निवासी मिजाजी लाल कुछ साथियों के साथ मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए आए थे। घर वापस जाते वक्त पेट दर्द की शिकायत होने पर वह शौच के लिए चले गए। फिर साथियों से बिछड़ गए। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो उनके घरवालों को बताया गया। वहीं, परेड क्षेत्र के पास बुजुर्ग की लाश मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घरवाले मेला क्षेत्र में आकर मिजाजी की तलाश करने लगे और पता नहीं चलने पर बुधवार शाम दारागंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। गुरुवार को पुलिस से पता चलने पर भतीजा संदीप समेत अन्य लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त मिजाजी लाल के रूप में की। इंस्पेक्टर कीडगंज वीरेंद्र कुमार यादव का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण साफ होगा। घरवालों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। |
|