टॉर्च की रोशनी में इलाज करने का वीडियो वायरल।
संवाद सूत्र, जमुनहा (श्रावस्ती)। जमुनहा ब्लाक क्षेत्र स्थित मल्हीपुर सीएचसी में टॉर्च की रोशनी में घायल महिला का इलाज करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे संज्ञान लेते हुए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सीएचसी अधीक्षक को हटाते हुए दोषी चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। जनरेटर न चलाने के उत्तरदायी कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए तीन दिन के अंदर रिपोर्ट तलब किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हरदत्तनगर गिरंट क्षेत्र के उल्लहवा गांव की राजवंती अपने देवर परशुराम के साथ 25 सितंबर की देर शाम बाइक से कहीं जा रही थीं। मल्हीपुर क्षेत्र के शिकारी गांव के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर गिर गई थी। देवर-भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से मल्हीपुर सीएचसी पहुंचाया। यहां बिजली व्यवस्था न होने से स्वास्थ्य कर्मियों ने टॉर्च की रोशनी में घायल महिला का उपचार किया था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।raibareilly-general,Raibareilly news,food safety raid,expired food items,food safety department,Raibareilly godown,food sample collection,adulteration check,food safety officer,Uttar Pradesh food safety, रायबरेली की खबर, यूपी की खबर, खाद्य रसद विभाग, अनाज दुकान पर छापेमारी,Uttar Pradesh news
इसे संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. ठाकुर दास को तत्काल प्रभाव से हटाने तथा दोषी चिकित्साधिकारी व कर्मचारी का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
उपमुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त रूप से संसाधन उपलब्ध हैं। विभाग व सरकार की छवि धूमिल करने वाले किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति के तहत साक्षी ने DM बनकर सुनी जनता की पीड़ा, छात्रों को जागरूक कर दी ये अहम जानकारी
 |