LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 137
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार बतौर सीबीआई के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं। उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो गई है। इसके साथ ही स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 फरवरी, 2026 निर्धारित की गई है।
इतने पदों पर निकली भर्ती
सीबीआई की ओर से 350 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर के कुल 50 पद और मार्केटिंग ऑफिसर के कुल 300 पद आरक्षित किए गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास फॉरेन एक्सचेंज ऑपरेशंस विषय में सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
आयु-सीमा
फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है।
परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा में उम्मीदवारों से स्ट्रीम से संबंधित विषय और बैंकिंग, इकोनॉमिक्स और सामान्य जागरूकता विषय से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा एक घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: JKSSB Constable Recruitment 2026: कॉन्स्टेबल के 600 से ज्यादा पदों पर रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स से करें अप्लाई |
|