दिल्ली के सराय काले खां से रेवाड़ी के बावल तक चलेगी नमो भारत ट्रेन। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली/पंचकूला। दिल्ली के सराय कालेखां से राजस्थान के अलवर तक रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) विकसित कर नमो भारत ट्रेन चलाने को लेकर केंद्रीय शहरी आवासन मंत्री मनोहर लाल ने स्पष्ट किया है। योजना को दो चरणों में विकसित किया जाना है। पहले चरण में दिल्ली से गुरुग्राम तथा रेवाड़ी के बावल तक ट्रैक बनाया जाएगा।
बावल से शाहजहांपुर-अलवर तक का ट्रैक दूसरे चरण में तैयार होगा। इस संबंध में केंद्रीय राज्य मंत्री तथा गुड़गांव सीट से सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से स्थिति स्पष्ट करने का अनुरोध किया था।
केंद्रीय राज्य मंत्री की ओर से लिखे पत्र में कहा गया था कि आरआरटीएस के तहत दिल्ली से मेरठ तक नमो भारत ट्रेन का ट्रैक तैयार हो चुका है, लेकिन दिल्ली से राजस्थान को जोड़ने के लिए अभी प्रोजेक्ट नहीं शुरू हुआ है। इस रूट पर औद्योगिक विकास तथा लोगों को आने-जाने वालों की संख्या अधिक है। इसे कब पूरा किया जाना है।
केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री ने बताया कि इस रूट को 2032 तक पूरा किया जाना है। पहले चरण में बावल तक के लिए ट्रैक बिछाने का काम जल्द शुरू होगा। |
|