मेरठ तिराहे पर धरना देते मृतका के स्वजन। जागरण
जागरण संवाददाता, हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला बालाजी मंदिर तगासराय गेट में लड़की भगाने के शक को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि युवती के भाई ने पड़ोस में रहने वाले दंपती को बेरहमी से पीट दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया। बुधवार देर रात मेरठ तिराहे पर शव रखकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाथ पर कबू पाया।
जानकारी के अनुसार एक मोहल्ला के व्यक्ति की पुत्री शनिवार को कालेज गई थी, लेकिन वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। स्वजन ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ग्राम योजना से पौने चार करोड़ की सड़कें स्वीकृत, हापुड़ के लोगों को मिलेगी राहत
इसी दौरान लड़की पक्ष ने पड़ोस में रहने वाले रुग्गन और उसके परिवार पर उनकी बेटी को भगाने का आरोप लगाया। मंगलवार को इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि उस समय रुग्गन और उनकी पत्नी सरोज उर्फ सत्तो (50) घर पर अकेले मौजूद थे। आरोप है कि युवती का भाई घर में घुस आया और दंपती के साथ मारपीट शुरू कर दी।
पति को कमरे में बंद कर महिला को घसीटा
हमलावर ने रुग्गन को एक कमरे में बंद कर दिया और सरोज उर्फ सत्तो को घसीटते हुए बाहर सड़क पर ले आया। इसके बाद महिला को बेरहमी से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्वजन घायल महिला को तत्काल मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराने लगे।
बुधवार की शाम उपचार के दौरान सरोज उर्फ सत्तो ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत की खबर मिलते ही मृतका के परिवार में मातम छा गया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने बुधवार देर रात मेरठ तिराहे पर शव रखकर जमकर हंगामा किया।
स्वजन ने आरोप लगाया कि युवती पक्ष के लोगों ने बिना किसी ठोस सबूत के मारपीट की और पुलिस ने समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की।
हंगामे की सूचना पर थाना हापुड़ देहात पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- इंजीनियर युवराज की घटना के दोषियों को ऐसा सजा मिलेगी जो नजीर बनेगी; डिप्टी CM का एलान |
|