LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 427
23 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे भाजपा अध्यक्ष आदित्य साहू। फाइल फोटो
राज्य ब्यूूरो, रांची। भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू 23 जनवरी को वसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त में पदभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय में पार्टी द्वारा पूजा एवं हवन कार्यक्रम आयोजित है।
आदित्य साहू निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह समेत प्रदेश के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संताल परगना प्रमंडल प्रभारी बालमुकुंद सहाय ने बताया कि 24 और 25 जनवरी को प्रदेश आदित्य साहू का 5 जिलों में स्वागत कार्यक्रम आयोजित है। 24 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष रामगढ़ से हजारीबाग होते हुए डुमरी पहुंचेंगे।
इसी दिन गिरिडीह जिला समिति द्वारा स्वागत कार्यक्रम होगा। इसके बाद शाम चार बजे देवघर जिला के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जाएगा। 25 जनवरी को देवघर से दुमका जाएंगे और वहां उनका स्वागत होगा। 25 जनवरी को ही दो बजे फतेहपुर और शाम पांच बजे धनबाद टाउन हाल में स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित है।
यह भी पढ़ें- झारखंड टीम ने यूके में स्मार्ट और स्वच्छ शहरों के नवाचारों को समझा, जीरो-एमिशन मॉडल और परिवहन प्रणालियां देखीं
यह भी पढ़ें- महिलाओं के नाम बैंक खाता खुलवा 46 लाख की साइबर ठगी, असम और कर्नाटक से बेटिंग ऐप के माध्यम से लेनदेन, दो धराए
यह भी पढ़ें- रेडियोलॉजी जांच के फर्जी बिलों की होगी स्क्रूटनी, रिम्स और एमजीएम समेत सभी अस्पतालों को निर्देश |
|