उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।- फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। केंद्रीय कर्मचारियों को पहले बोनस और अब तीन प्रतिशत बढ़े दर से महंगाई भत्ता (डीए) दिए जाने के निर्णय के बाद राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों को बोनस और बढ़े दर से महंगाई भत्ता देने की तैयारी में है। दीपावली से पहले बोनस के साथ ही बढ़े दर से महंगाई भत्ता (डीए) दिए जाने की घोषणा होने की उम्मीद है। पेंशनर्स की महंगाई राहत (डीआर) की दर भी बढ़ेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गौरतलब है कि राज्य में बोनस पाने वाले अराजपत्रित कर्मचारियो, वर्कचार्ज व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की संख्या लगभग 14.82 लाख है। इन सभी को दीपावली से पहले सरकार बोनस का तोहफा देगी। बोनस की अधिकतम राशि लगभग सात हजार रुपये रहने का अनुमान है। बोनस दिए जाने से सरकार के खजाने पर लगभग 1,022 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा।
Asia Cup Trophy Controversy, IND vs PAK, Asia Cup trophy, Mohsin Naqvi
वहीं सातवें वेतनमान से आच्छादित लगभग 16 लाख राज्यकर्मी, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कार्मिकों के महंगाई भत्ते की दर जो अभी 55 प्रतिशत है तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ 58 प्रतिशत की जानी है। इन्हें महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ सरकार जल्द देगी। पांचवें और छठवें वेतनमान वाले राज्य कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते की दर में वृद्धि की घोषणा हर साल की तरप इसके बाद की जाएगी। लगभग 12 लाख पेंशनर्स को महंगाई राहत की दर में वृद्धि का लाभ मिलेगा। डीए और डीआर वृद्धि का लाभ राज्यकर्मियों और पेंशनरों को जुलाई से मिलेगा।
यह भी पढ़ें- पुरानी पेंशन की बहाली के लिए उड़ाए गुब्बारे, कहा- कर्मचारियों का असली सम्मान बुढ़ापे की लाठी बहाल करना
 |