राम अचल राजभर ने लोढ़ान रिंगरोड पर जिले की पांच विधानसभाओं के अध्यक्षों, जोन प्रभारी और सेक्टर प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। समाजवादी पार्टी के वाराणसी के एसआईआर प्रभारी, राष्ट्रीय महासचिव और विधायक राम अचल राजभर ने लोढ़ान रिंगरोड पर जिले की पांच विधानसभाओं के अध्यक्षों, जोन प्रभारी और सेक्टर प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में एसआईआर के तहत नो मैपिंग के फार्मों को जमा कराने की प्रक्रिया को लेकर पार्टी के भीतर गंभीरता बढ़ाने और संगठन की भूमिका को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
राम अचल राजभर ने बैठक में कहा कि एसआईआर प्रक्रिया पार्टी के चुनावी भविष्य का आधार है, लेकिन जमीनी स्तर पर बीएलओ अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा शासन को संविधान के लिए खतरा बताते हुए कहा कि कानून का राज समाप्त हो चुका है। आरएसएस ने हमेशा लोकतंत्र के साथ नाइंसाफी की है और भाजपा एसआईआर में धांधली करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय और राज्य निर्वाचन आयोग की वोटर लिस्ट में भारी अंतर है, जो भाजपा सरकार की बेईमानी को दर्शाता है।
राजभर ने भाजपा सरकार के अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करते हुए कहा कि सरकारी बजट का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने सभी को धोखा दिया है और मंदिरों को तोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है और लोगों के अधिकारों का उल्लंघन कर रही है।
जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर कीमत पर नो मैपिंग वाले फार्मों के निस्तारण के लिए बूथ स्तर पर सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि एसआईआर चुनाव जीतने की बुनियाद है और इसे हल्के में लेना पार्टी की तैयारी को कमजोर करेगा।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने की, जबकि संचालन जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव आनंद मौर्य ने किया। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक उदयलाल मौर्य, कैलाश सोनकर सहित कई अन्य नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समाजवादी पार्टी ने आगामी चुनावों के लिए अपनी रणनीतियों को मजबूत करने का संकल्प लिया है। |
|