बिजली बंबा पर रजवाहे में गिरा ट्रक
जागरण संवाददाता, मेरठ। बिजली बंबा मार्ग बुधवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। तेजगति कार को बचाने के चक्कर में ट्रक रजवाहे में गिर गया। चालक ने कूद कर जान बचाई है। घटना के बाद बिजली बंबा पर काफी देर तक यातायात प्रभावित हुआ है। पुलिस ने ट्रांसपोर्टर से क्रेन बुलाकर ट्रक काे रजवाहे से निकलवाया। उसके बाद ही बिजली बंबा मार्ग पर यातायात सामान्य हो सका।
बुधवार को बरेली के चालक धर्मवीर ट्रक से सीमेंट उतारकर बिजली बंबा बाइपास से ट्रांसपोर्ट नगर लौट रहा था। शाम करीब पांच बजे सुपरटेक पामग्रीन के सामने बिजली बंबा बाइपास पर सामने से तेजगति से कार आ रही थी। कार को बचाने के चक्कर में ट्रक साइड करते हुए रजवाहे में गिर गया।
ट्रक के गिर जाने पर चालक ने कूद कर जान बचाई। उसके बाद यातायात प्रभावित हो गया। ट्रक चालक ने मामले की जानकारी ट्रांसपोर्टर को दी। शापरिक्स माल चौकी प्रभारी भरत सारस्वत भी मौके पर पहुंचे। उसके बाद ट्रांसपोर्टर से क्रेन बुलाने के बाद ही ट्रक को बाहर निकाला। ट्रक रजवाहे में गिर जाने के बाद बिजली बंबा पर काफी देर तक यातायात प्रभावित हुआ।
शाम करीब साढ़े छह बजे ही बिजली बंबा का यातायात सामान्य हो गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि कार और ट्रक की गति काफी तेज थी। कार और ट्रक आमने सामने आ गए थे, यदि ट्रक का चालक साइड नहीं करता तो कार से टक्कर हो जाती। दोनों वाहन चालकों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई। |
|