राजमहल उपकारा में बंदी ने की आत्महत्या।
जागरण संवाददाता, राजमहल (साहिबगंज)। Sahibganj News: राजमहल उपकारा में बंद हत्यारोपी मंसूर शेख ने बुधवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह राधानगर थाना क्षेत्र के चामा सत्तार टोला का रहनेवाला था। उसपर अपने भाई अख्तर शेख की हत्या का आरोप था।
बुधवार की सुबह वार्ड में बंद दूसरे कैदियों ने इसकी सूचना उपकारा प्रशासन को दी। इसके बाद उसे अविलंब इलाज के लिए राजमहल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे बचाने का हरसंभव प्रयास किया गया परंतु स्थिति में सुधार ना होता देख उसे बेहद नाजुक स्थिति में उसे साहिबगंज सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
37 वर्षीय मंसूर शेख पर जमीन विवाद में 2020 में अपने भाई अख्तर शेख की हत्या करने का आरोप है। घटना के बाद मंसूर की भाभी जहांनूर बेवा की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। उपकाराधीक्षक विमल सोरेन ने बताया कि बुधवार की सुबह सभी कैदी वार्ड से बाहर स्नान आदि करने के लिए निकले थे। इसी बीच अन्य कैदियों ने मंसूर शेख को दीवार के पीछे खिड़की में गमछा का फंदा बनाकर लटकते हुए देखा और इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी।
उन्होंने कहा कि मामले को लेकर जांच की जा रही है। जेल प्रशासन घटना को लेकर वहां मौजूद कैदियों से पूछताछ कर रहा है। उधर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया लेकिन बोर्ड ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे फूलो झानो मेडिकल कालेज ले जाने की सलाह दी। ऐसे में शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को दुमका में होने की उम्मीद है। |
|