बजट में रेलवे और रोड इंफ्रा को लेकर एक्सपर्ट्स ने जताई बड़ी घोषणा की उम्मीद
नई दिल्ली। आम बजट 2026 को लेकर आम आदमी के साथ-साथ इंडस्ट्रीज और शेयर मार्केट को भी वित्त मंत्री से कई उम्मीदें हैं। बाजार यह मानकर चल रहा है कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर-आधारित ग्रोथ स्ट्रेटेजी को जारी रखेगी, ऐसे में सड़क, रेलवे और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए लगातार कैपिटल सपोर्ट मिलेगा। एनालिस्ट्स का मानना है कि यह बजट (Budget 2026) लॉजिस्टिक्स एफिशिएंसी, मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी और कैपेसिटी बढ़ाने जैसी लंबी अवधि की प्राथमिकताओं को मजबूत करेगा, जबकि फिस्कल कंसोलिडेशन पर भी फोकस रहेगा।
दरअसल, सरकार ने विकास के इंजन के तौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगातार ज़ोर दिया है इसलिए रोड और रेलवे, लॉजिस्टिक्स व कनेक्टिविटी से जुड़े लक्ष्यों के लिए अहम हैं। ऐसे में रोड इंफ्रा और रेलवे में क्षमता विस्तार और भीड़ कम करने के लिए इस बजट में नए सुधारों को ज़्यादा प्राथमिकता दी जाती है।
इंफ्रा सेक्टर की बजट से क्या मांग?
- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के लिए आवंटन में बढ़ोतरी
- हाईवे विस्तार पर ज़्यादा खर्च और तेज़ी से मंज़ूरी
- रेल क्षमता, सुरक्षा और आधुनिकीकरण पर ज़्यादा ध्यान
- शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट—सफाई, मोबिलिटी और पानी
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार, यूनियन बजट 2026-27 में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए कैपिटल खर्च में मामूली से लेकर अच्छी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के लिए आवंटन में सालाना 9-10% की बढ़ोतरी होगी, जबकि रेलवे में क्षमता विस्तार और सुरक्षा ज़रूरतों के कारण 10-15% की ज़्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
हालांकि, रेटिंग एजेंसी ICRA को रेलवे खर्च के लिए ज़्यादा संतुलित एलान की उम्मीद है। ICRA के वाइस प्रेसिडेंट और को-ग्रुप हेड सुप्रियो बनर्जी ने कहा, “ICRA को FY2026-27 के लिए रेलवे के बजट आवंटन में एक सीमित बढ़ोतरी की उम्मीद है।“
Elara के हर्षित कपाड़िया के अनुसार, इस बजट में मार्केट बाज़ार रोलिंग स्टॉक, लोकोमोटिव ऑर्डर, मेट्रो प्रोजेक्ट और सिग्नलिंग से जुड़ी घोषणाओं पर नज़र रखेगा। अगर रेलवे का CAPEX बढ़ता है तो रेलवे शेयरों में एक अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
रोड और रेलवे सेक्टर में निवेश के लिहाज से अच्छे शेयर
रोड और रेलवे सेक्टर में कई अच्छी कंपनीज हैं। इनमें L&T, अशोका बिल्डकॉन, HG इन्फ्रा और NCC जैसे डाइवर्सिफाइड इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेयर्स के शेयरों के फोकस में रहने की संभावना है। वहीं, रेलवे सेक्टर में टाइटागढ़ रेल सिस्टम्स, आरवीएनएल और आईआरएफसी समेत अन्य शेयर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Bank Account में पैसे नहीं फिर भी हो जाएगी UPI से पेमेंट, ये कोई जादू नहीं; समझें क्या होता है क्रेडिट लाइन?
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |