LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 895
सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, एटा। जलेसर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव जमो में बुधवार सुबह करीब 11:15 बजे बड़ा हादसा हो गया। गांव के पास चिकनी मिट्टी के गड्ढे में मिट्टी लेने गए तीन लोग अचानक मिट्टी की ढाय गिरने से दब गए। हादसे में 40 वर्षीय महिला कुसमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी निशा और गांव का राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों और पुलिस ने जेसीबी की मदद से गड्ढे में दबे तीनों को बाहर निकाला
घटना की सूचना पर ग्रामीणों और पुलिस ने जेसीबी की मदद से गड्ढे में दबे तीनों को बाहर निकाला और जलेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने कुसमा देवी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत को देखते हुए निशा और राजेश को उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि गड्ढा पहले से ही काफी गहरा था और खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी ढह गई, जिससे यह हादसा हुआ। |
|