देश की राजधानी दिल्ली गणतंत्र दिवस के जश्न में पूरी तरह रंग चुकी है। कर्तव्य पथ पर होने वाली भव्य परेड को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं और अब इस ऐतिहासिक आयोजन में सिर्फ चार दिन बाकी हैं। इस बार गणतंत्र दिवस की परेड पहले से कहीं ज्यादा खास होने जा रही है, क्योंकि आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई नए इंतजाम किए गए हैं। सरकार और प्रशासन का फोकस है कि ज्यादा से ज्यादा लोग बिना किसी परेशानी के परेड का हिस्सा बन सकें और इस राष्ट्रीय पर्व का आनंद उठा सकें। इसी उद्देश्य से इस बार दर्शकों के लिए यात्रा व्यवस्था को आसान बनाया गया है। पहली बार निमंत्रण पत्र के साथ मेट्रो टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि लोगों को कर्तव्य पथ तक पहुंचने में दिक्कत न हो।
इसके अलावा सुरक्षा, यातायात और पार्किंग से जुड़े इंतजाम भी पहले से ज्यादा सुव्यवस्थित किए गए हैं। माना जा रहा है कि इन नई व्यवस्थाओं से गणतंत्र दिवस परेड का अनुभव दर्शकों के लिए और यादगार बन जाएगा।
सुबह 3 बजे से चलेगी मेट्रो
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ghaziabad-wife-bit-her-husband-tongue-fight-over-egg-curry-for-dinner-in-laws-claimed-their-daughter-in-law-also-smokes-and-drinks-article-2346061.html]पत्नी ने काट ली पति की जीभ! डिनर में अंडा करी बनाने को लेकर हुई थी लड़ाई, सास-ससुर बोले- बहू शराब और सिगरेट भी पीती है अपडेटेड Jan 21, 2026 पर 1:19 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/woman-drugged-and-gang-raped-at-spa-two-accused-including-partner-absconding-article-2346004.html]Gurugram Gang Rape Case: स्पा में नशीली दवा देकर महिला के साथ गैंगरेप, पार्टनर समेत दो आरोपी फरार अपडेटेड Jan 21, 2026 पर 12:46 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/video-of-a-reckless-driver-with-dawood-written-on-his-car-goes-viral-police-take-action-learn-the-full-story-article-2345923.html]Delhi Viral Video News: गाड़ी पर “Dawood“ लिखवाकर लापरवाही से ड्राइविंग करने का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन, जानें क्या है पूरा मामला अपडेटेड Jan 21, 2026 पर 1:29 PM
26 जनवरी को लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 3:00 बजे से शुरू कर दी जाएंगी। इससे दर्शकों को परेड स्थल तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इस साल की परेड पहले से ज्यादा खास होने वाली है, जिसमें कई नए और आकर्षक नज़ारे देखने को मिलेंगे।
QR कोड से आसान होगी पार्किंग
भीड़ को देखते हुए इस बार 22 पार्किंग जोन बनाए गए हैं, जिनमें करीब 8000 वाहनों की व्यवस्था है। पार्किंग को और आसान बनाने के लिए QR कोड आधारित सिस्टम लागू किया गया है। QR कोड स्कैन करते ही गूगल मैप्स आपको सीधे पार्किंग स्थल तक पहुंचा देगा। इसके साथ ही शटल सेवा, हेल्प डेस्क और रियल-टाइम नेविगेशन की सुविधा भी दी गई है।
ID और समय का रखें खास ध्यान
अगर आप परेड देखने जा रहे हैं तो अपना आईडी कार्ड और एंट्री पास साथ रखना बेहद जरूरी है। सुबह 6 बजे से 12:30 बजे तक कर्तव्य पथ की ओर जाने वाली सड़कों पर वाहन प्रतिबंध रहेगा। ऐसे में सुबह 7 बजे तक अपनी सीट पर पहुंचना बेहतर रहेगा, ताकि परेड का आनंद बिना किसी परेशानी के लिया जा सके।
Gurugram Gang Rape Case: स्पा में नशीली दवा देकर महिला के साथ गैंगरेप, पार्टनर समेत दो आरोपी फरार |
|