search
 Forgot password?
 Register now
search

दावोस में $25 अरब के ऐतिहासिक निवेश पर मुहर, ग्रेटर नोएडा में बनेगा दुनिया का विशालतम 1GW डेटा सेंटर

Chikheang 3 hour(s) ago views 151
  



दावोस/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने वैश्विक निवेश के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। विश्व आर्थिक मंच (WEF) में \“टीम योगी\“ ने एएम ग्रीन ग्रुप (AM Green Group) के साथ 25 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹2.10 लाख करोड़) के एक विशाल निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू (MoU) के तहत ग्रेटर नोएडा में 1 गीगावाट (1 GW) क्षमता का अत्याधुनिक \“कम्प्यूट डेटा सेंटर\“ स्थापित किया जाएगा। यह केंद्र न केवल उत्तर प्रदेश को बल्कि पूरे भारत को हाई-परफॉर्मेंस कम्प्यूटिंग (HPC) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का वैश्विक केंद्र बना देगा।
2030 तक 1 गीगावाट क्षमता: एआई का \“पावरहाउस\“

यह परियोजना भारत के डिजिटल भविष्य को बदलने वाली साबित होगी:


  • चरणबद्ध विकास: परियोजना का पहला चरण 2028 तक शुरू होगा, जबकि 2030 तक यह अपनी पूरी 1 गीगावाट क्षमता के साथ क्रियाशील हो जाएगा।

  • चिपसेट की शक्ति: इस डेटा सेंटर में 5 लाख हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट्स लगाए जाएंगे, जो फ्रंटियर लैब्स, बड़े उद्यमों और एआई डेवलपर्स को अभूतपूर्व कम्प्यूटिंग पावर प्रदान करेंगे।

24x7 ग्रीन एनर्जी: सस्टेनेबल डेटा हब

एएम ग्रीन ग्रुप का यह डेटा सेंटर पूरी तरह कार्बन-फ्री (Green Energy) होगा। इसके लिए पवन, सौर और पंप्ड स्टोरेज ऊर्जा का 24x7 उपयोग किया जाएगा। यह मॉडल योगी सरकार की \“नेट जीरो\“ उत्सर्जन नीति और सतत विकास के विजन को मजबूती देगा।
रोजगार और तकनीकी इकोसिस्टम का विस्तार

$25 अरब के इस भारी निवेश से उत्तर प्रदेश के आर्थिक और तकनीकी परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे:


  • उच्च-कौशल रोजगार: एआई, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और कूलिंग टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में हजारों नई नौकरियों का सृजन होगा।

  • स्थानीय विकास: इससे हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग और विशेष एआई स्टैक इकोसिस्टम के लिए स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला विकसित होगी।

  • वैश्विक प्रतिस्पर्धा: भारतीय डेवलपर्स को अब वैश्विक स्तर के चिपसेट एक्सेस के लिए विदेश की ओर नहीं देखना होगा, जिससे स्वदेशी एआई सॉल्यूशंस के विकास में तेजी आएगी।

योगी सरकार की नीतियों पर मुहर

एएम ग्रीन ग्रुप के चेयरमैन अनिल चलमलसेट्टी ने इस मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश की डेटा सेंटर पॉलिसी और निवेश अनुकूल माहौल ने उन्हें इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए प्रेरित किया। वहीं, कंपनी के प्रेसिडेंट महेश कोल्ली ने योगी सरकार के सहयोग को इस परियोजना की सफलता की सबसे अहम कड़ी बताया।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155360

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com