ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट SUV, Tata Punch Facelift को लॉन्च कर दिया है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन को दिया है। जागरण हाईटेक की वीडियो टीम को इस एसयूवी को चलाने का मौका मिला। चलाने में यह एसयूवी कैसी है। वीडियो में देखा जा सकता है।
कितना दमदार इंजन
टाटा पंच की ओर से एसयूवी के फेसलिफ्ट को हाल में ही लॉन्च किया गया है। इस एसयूवी में 1.5 लीटर रेवोट्रॉन इंजन है जो 87.8 पीएस की पावर और 115 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है। दूसरे इंजन के विकल्प के तौर पर 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन है जो 120 पीएस की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। तीसरे इंजन के विकल्प के तौर पर इसमें 1.2 लीटर का सीएनजी इंजन दिया गया है जो 73.4 पीएस की पावर और 103 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।
कैसे हैं फीचर्स
टाटा पंच फेसलिफ्ट में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें ड्यूल टोन डैशबोर्ड, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एक्सप्रेस कूल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, फ्रंट और रियर थाई सपोर्ट, छह एयरबैग, ईएसपी, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, ऑटो हेडलाइट, रेन सेंसिंग वाइपर, 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम,17.78 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेल लैंप, 16 इंच अलॉय व्हील्स, 360 डिग्री कैमरा, एलईडी फॉग लैंप, ईको और सिटी ड्राइव मोड, आइडल स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स को दिया गया है।
कितनी है कीमत
टाटा की ओर से पंच फेसलिफ्ट को 5.59 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके पेट्रोल इंजन के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है। इसके सीएनजी वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 6.69 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके सीएनजी में टॉप वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपये है। |