प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बलरामपुर। गांवों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए बजट का आवंटन किया गया है। राज्य सड़क निधि से विशेष मरम्मत के लिए 50 करोड़ 98 लाख 25 हजार रुपये आवंटित किया गया है। इसमें से 17 करोड़ 84 लाख 38 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति भी मिल गई है।
शीघ्र ही सारी प्रक्रिया पूरी करके सड़कों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसमें देवी पाटन मंडल के चारों जिले की 58 सड़कें शामिल की गई हैं। इसमें सबसे अधिक बलरामपुर की 21 सड़कें हैं। बहराइच की 17, गोंडा की 14 और श्रावस्ती की सात सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इन सड़कों के विशेष मरम्मत से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी।
गांवों तक पक्की सड़कें हैं, लेकिन काफी दिनों से मरम्मत न होने से जर्जर हो गई हैं। ऐसी 21 सड़कों के विशेष मरम्मत के लिए बजट मिला है। इसमें किशुनपुर ग्रेंट, रामपुर अरना से बभनपुरवा, सरजितया वाया नरायनपुर, मुहम्मदपुर बंजारा, उतरौला पचपेड़वा चंदनपुर से मदरहिया, मोथिवा, महरी, केवलपुर मिश्रौलिया,तुलसीपुर गुलरिहा, बेला, लहेरी चौराहा से विजयडीह, रमईडीह गुरचहिया, मेवईलालपुरवा लुचुइया, जाफराबाद से कर्मिनडीह, कपौवा शेरपुर, राजघाट सेखुईकला धमौली जुवाथान व कटरा शंकरनगर संपर्क मार्ग के लिए बजट मिला है।
यह भी पढ़ें- यूपी के इन चार जिलों में स्कूलों के उपर से हटेंगी जर्जर एचटी लाइनें, शासन ने बजट किया जारी
इन संपर्क मार्गों के दुरूस्त होने से करीब 40 हजार की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। गांव तक आवागमन सुगम होगा।
गांवों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों के निर्माण का प्रस्ताव किया गया था। कुछ सड़कों के विशेष मरम्मत के लिए बजट मिला है। गुणवत्ता पूर्ण मरम्मत से आवागमन बेहतर होगा।
कुमार शैलेंद्र, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण |