सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले के आधा दर्जन हेल्थ सब सेंटरों पर एक पखवारे के दौरान एक दिन भी इलाज नहीं होने का मामला सामने आया है। राज्य स्तर पर की गई समीक्षा में इन केंद्रों का इलाज संबंधी डाटा शून्य पाया गया। इसके बाद मुख्यालय ने संबंधित हेल्थ सब सेंटरों को नान-परफार्मिंग हेल्थ सब सेंटरों की सूची में शामिल कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक जनवरी से 18 जनवरी 2026 के बीच समीक्षा की गई। इसमें बोचहां प्रखंड के ईश्वरपट्टी व आथर, मुरौल प्रखंड के मिरापुर, मुशहरी प्रखंड के रोहुआ व रघुनाथपुर तथा गवर्नमेंट पालिटेक्निक कालेज स्थित हेल्थ सब सेंटर का प्रदर्शन शून्य पाया गया।
इन केंद्रों से निर्धारित अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं या गतिविधियों की रिपोर्टिंग पोर्टल पर नहीं की गई। लगातार रिपोर्टिंग नहीं होने से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण और अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन प्रभावित हो रहा है।
राज्य मुख्यालय ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिया है। संबंधित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि वे इन केंद्रों की कार्यप्रणाली की जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
साथ ही चेतावनी दी गई है कि लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सभी हेल्थ सब सेंटरों को समय पर और नियमित रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक रेहान अशरफ ने बताया कि विभाग की ओर से समीक्षा रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसकी जिला स्तर पर भी समीक्षा की जाएगी।
कहा कि यह सेंटर नियमित खुल रहे होंगे, लेकिन वहां इलाज का डाटा नहीं अपडेट होने से उपलब्धि शून्य दिख रहा। समय पर रिपोर्टिंग नहीं करना भी लापरवाही हैं। रिपोर्टिंग में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें- अक्टूबर में परीक्षा के तीन महीने बाद भी नहीं जारी हुआ रिजल्ट, BRABU के छात्रों का भविष्य अटका
यह भी पढ़ें- PPU के कई कॉलेजों में पीजी कोर्स प्रारंभ करने को मिली मंजूरी, कई कोर्सों में भी पीएचडी शुरू कराने पर बनी सहमति |