सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका के डाबरी इलाके में रंजिश और गुस्से का एक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को अपने भतीजे के झगड़े की भारी कीमत चुकानी पड़ी। भतीजे से हुए विवाद का बदला लेने के लिए कुछ युवकों ने चाचा पर चाकू से हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित सौरभ शर्मा महावीर एन्क्लेव में रहते हैं और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं। घटना 17 जनवरी की सुबह करीब 10:20 बजे की है। सौरभ ने अपना आफिस खोलने के बाद अपने भतीजे चिराग को वहां बैठाया और खुद किसी काम से दोस्त के साथ मधु विहार चले गए।
जब सौरभ करीब आधे घंटे बाद वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनके आफिस के बाहर काफी भीड़ जमा है। वहां एक घायल युवक खड़ा था। पूछताछ करने पर पता चला कि सौरभ के भतीजे चिराग ने उस युवक की पिटाई कर दी थी।
सौरभ ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और घायल युवक से माफी मांगते हुए कहा कि चिराग मंदबुद्धि है और उससे गलती हो गई है। लेकिन तभी वहां मौजूद आकाश नामक युवक और उसके तीन साथियों ने सौरभ को पकड़ लिया।
आरोपितों ने बिना कुछ सुने सौरभ पर हमला कर दिया। लात-घूंसों से हमले के साथ ही उनमें से एक ने चाकू से सौरभ के शरीर पर कई वार किए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर वैन ने घायल सौरभ को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश शुरू कर दी है। |
|