बरसाना की लठामार होली। फाइल फोटो
संवाद सूत्र जागरण, बरसाना (मथुरा)। विश्व प्रसिद्ध बरसाना की लठामार होली की तैयारियों को लेकर एक माह पूर्व से ही पुलिस प्रशासन जुट गया है। मंगलवार को मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में लठामार होली मेला की बैठक हुई। बैठक के दौरान कमिश्नर ने सभी विभागों के अधिकारियों को पूर्व से बेहतर काम करने के निर्देश दिए है।
मंगलवार को कस्बे के पीडब्ल्यूडी विभाग के गेस्ट में लठामार होली मेला को लेकर मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने बैठक की। बैठक के दौरान पूर्व की भांति इस बार होली मेला की तैयारियां पहले से अच्छी हो इसको लेकर चर्चा हुई। मंडलायुक्त डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बरसाना की लठामार होली विश्व प्रसिद्ध है।
जिसमें भाग लेने के लिए लाखों श्रद्धालु बरसाना आते है। ऐसे में हमें कस्बे की अच्छी साफ सफाई तथा रंगोली बने। वहीं जगह जगह स्वागत द्वार बनाए जाए। राधारानी मंदिर के पट ज्यादा देर तक खुले जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को दर्शन हो। वहीं जो भी पुलिस कर्मी ड्यूटी करे वो श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार रखे।
मेला के दौरान ई रिक्शा वालों के रेट निर्धारित हो तथा बाइक चलने पर प्रतिबंध लगे। ब्रह्मांचल पर्वत की सफाई हो। जगह जगह रंग बिरंगी लाइट लगे। होली मेला के दौरान घटिया गुलाल व रंग की ब्रिकी न हो। ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने कहा कि बरसाना की लठामार होली में देश विदेश से लाखों लोग आते है।
ऐसे में हमें उन्हें अच्छी व्यवस्था देनी चाहिए। स्थानीय लोगों को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। वहीं महिला श्रद्धालुओं से बदतमीजी करने वाले लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। जिससे दिव्य भूमि की छवि धूमिल न हो।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि 24 फरवरी को लड्डू व 25 फरवरी को लठामार होली का आयोजन होना है। इस बार होली मेला में पहले से बेहतर अच्छी व्यवस्था हो। वहीं पूरे मेला क्षेत्र में 60 पार्किंग स्थल बनाए जाए, 100 के करीब बैरियर लगाए तथा गहवर कुंड, वृषभान कुंड, प्रिया कुंड की साफ सफाई के साथ उसकी अच्छी बेरिकेड्स हो।
रंगीली गली से जर्जर मकानों को दुरुस्त कराया जाए। वहीं जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग को निर्देश दिए कि मिलावटी मिठाई न बिके, वहीं कार्रवाई के नाम पर लोगों का शोषण न हो। सिंचाई विभाग को गोवर्धन ड्रेन की सफाई करने तथा नगर पंचायत को अवैध हॉर्डिंग हटाने को कहा।
एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि इस बार मेला क्षेत्र को सात जोन 18 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा। वहीं पूरे कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मेन कंट्रोल रूम पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में होगा। महिलाओं से बदतमीजी करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जाएगा।
वहीं मेला के दौरान घटिया गुलाल व रंग की ब्रिकी पर प्रतिबंध रहेगा। बैठक में नगर आयुक्त जग प्रवेश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ सूरज पटेल, एडीएम प्रशासन डॉ अमरीश कुमार, एडीएम फाइनेंस पंकज कुमार, एसपी देहात सुरेश चंद रावत, एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
होली देखने बरसाना आ सकते है सीएम योगी
बरसाना की होली में सीएम योगी अब तक चार बार बरसाना आ चुके है। सत मार्च 2025, सात जून 2022, तीन मार्च 2020, 24 फरवरी 2018 को सीएम योगी बरसाना आए थे। इस बार भी पुलिस प्रशासन को अंदाजा है कि सीएम योगी होली पर बरसाना आ सकते है।
बैठक के दौरान कमिश्नर डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने अधिकारियों से कहा कि हमारे पास अभी एक माह है। हमें सीएम योगी के आगमन को लेकर भी तैयारी करनी चाहिए है। इसलिए राधारानी मंदिर के रास्ते अच्छे हो, वहीं गोवर्धन ड्रेन की सफाई हो तथा सड़कें दुरुस्त हों। वहीं रोप वे का मेंटीनेंस कार्य देखा जाए। राधाबिहारी में भव्य मंच का निर्माण हो। |
|