NTA CUET PG 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से एक बार फिर एनटीए सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक (NTA CUET PG 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया था। अब वे उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
बता दें, इससे पहले एनटीए की ओर से आवेदन करने की अंतिम तिथि को 20 जनवरी तक एक्सटेंड किया गया था। लेकिन एनटीए की नई आधिकारिक अधिसूचना के तहत उम्मीदवार 23 जनवरी तक दोबारा आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि
एनटीए की नई आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार 23 जनवरी रात 11.50 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी, 2026 निर्धारित की गई थी। साथ ही उम्मीदवारों को 28 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक फीस जमा करने का मौका दिया जाएगा।
NTA CUET PG 2026: इन स्टेप्स से करें खुद पंजीकरण
एनटीए की ओर से एनटीए सीयूईटी पीजी में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर पर CUET PG 2026 लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी को ध्यान से भर लें।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- अंत में निर्धारित परीक्षा शुल्क को जमा करके इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
जरूरी शैक्षणिक योग्यता
एनटीए सीयूईटी पीजी की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। सीयूईटी पीजी की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा कुल 90 मिनट के लिए आयोजित कराई जाएगी, जिसमें कुल 75 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
यह भी पढ़ें: UKPSC recruitment 2026: लेक्चरर के 808 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, जल्द कर लें अप्लाई |
|