search
 Forgot password?
 Register now
search

बल‍िया में 8 डेड बॉडी वाला पोस्टमार्टम हाउस होगा आधुनिक, 39 लाख रुपये स्वीकृत

cy520520 1 hour(s) ago views 746
  



जागरण संवाददाता, बलिया। जनपद बलिया में पोस्टमार्टम व्यवस्था को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है। जिले में आठ बॉडी वाला पोस्टमार्टम हाउस को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से 39 लाख 34 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। संबंधित विभाग द्वारा शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कराने की तैयारी की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इसका उद्देश्य पोस्टमार्टम प्रक्रिया को पारदर्शी, वैज्ञानिक और समयबद्ध बनाना है। वर्तमान में कई पोस्टमार्टम हाउस में संसाधनों की कमी के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

दरअसल, आठ डेड बॉडी की क्षमता वाले वाले चीरघर में शव रखने के लिए पांच डीप फ्रीजर लगाए गए थे। इसमें से तीन दो वर्ष से ज्यादा समय से खराब थे। डीप फ्रीजर के अभाव में शव को बाहर रखना पड़ता था, विशेषकर गर्मी के दिनों में ज्यादा परेशानी होती थी। यही नहीं, शव से उठती गंध से वार्डों में भर्ती मरीज, तीमारदार व आसपास के लोग परेशान हो जाते थे। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा न होने से शव की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते थे।


प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी विजय यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में आधुनिक शीतलक (कोल्ड स्टोरेज) व्यवस्था, डिजिटल रिकार्डिंग सिस्टम, आधुनिक फारेंसिक उपकरण, बेहतर प्रकाश व्यवस्था तथा आवश्यक तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। चार डीप फ्रिजर, शवगृह के लिए 10 किलोवाट का जनरेटर, सीसीटीवी कैमरा, साधारण वीडियो कैमरा, इलेक्ट्रिक बोन सॉ मशीन समेत अन्य व्यवस्था होगी।

यह भी पढ़ें- बलिया में कार की डिक्की तोड़कर पुलिस ने महिला को बचाया, अपहरण सहित हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150836

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com