search
 Forgot password?
 Register now
search

Buxar News: डिजिटल लाइब्रेरी से मिली सफलता, तीन युवाओं ने एक महीने में पाई सरकारी नौकरी

cy520520 3 hour(s) ago views 340
  

डिजिटल लाइब्रेरी से मिली सफलता, तीन युवाओं ने एक महीने में पाई सरकारी नौकरी



रंजीत कुमार पांडेय, डुमरांव (बक्सर)। ग्रामीण परिवेश में शिक्षा की नई क्रांति का केंद्र बना मुगांव इन दिनों अपनी उपलब्धियों से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय है। पंचायत सरकार भवन में संचालित डिजिटल लाइब्रेरी ने न केवल युवाओं को उच्च स्तरीय संसाधनों से जोड़ा है, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उन्हें नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भी दिया है।

इसी का परिणाम है कि यहां अध्ययनरत तीन युवाओं ने मात्र एक माह के भीतर सरकारी सेवा में सफलता प्राप्त कर गांव और आसपास के युवाओं के सपनों में नई जान फूंक दी है।
ऑनलाइन संसाधनों से जुड़कर बढ़ रही तैयारी की गुणवत्ता

करीब एक वर्ष पूर्व पंचायत की पहल पर शुरू हुई यह डिजिटल लाइब्रेरी ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था में बदलाव का सशक्त उदाहरण बन चुकी है। लाइब्रेरी संचालक राहुल कुमार राय ने बताया कि यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 23 अलग-अलग केविन तैयार किए गए हैं।

इन केविनों में प्रतिदिन सुबह से देर रात तक करीब 40 से अधिक युवा शिफ्ट के अनुसार अपने लक्ष्य की तैयारी में जुटे रहते हैं। पंचायत की ओर से नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा मिलने से यहां के परीक्षार्थी दिल्ली, पटना, बनारस, इलाहाबाद और आगरा जैसे शहरों के नामचीन कोचिंग संस्थानों से ऑनलाइन जुड़कर मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं। शांत, स्वच्छ और अनुशासित वातावरण युवाओं को एकाग्रता बढ़ाने में विशेष सहायक साबित हो रहा है।
ग्रामीण युवाओं में बढ़ा उत्साह:

इस डिजिटल लाइब्रेरी से अध्ययन कर रहे मुन्ना कुमार पुत्र ददन पासवान ने बिहार पुलिस में सफलता अर्जित की है। वहीं नीरज कुमार पुत्र मुनीजी सिंह और प्रियांशु कुमार पुत्र संजय राय को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में चयन मिला है। इन सफलताओं ने पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल बना दिया है, जबकि अन्य युवाओं के भीतर नई उम्मीद और प्रेरणा का संचार हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह पहल साबित कर रही है कि यदि उचित संसाधन, मार्गदर्शन और वातावरण मिले तो गांव से भी युवा बड़ी प्रतिस्पर्धाओं में अपनी क्षमता साबित कर सकते हैं।
पंचायत की बड़ी योजना, गांव में विकसित होगी कोचिंग संस्कृति:

पंचायत मुखिया इंदल सिंह ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी को और आधुनिक बनाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि संसाधनों में विस्तार होने से और अधिक युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुड़ सकेंगे, साथ ही बड़े शहरों में जाकर महंगा खर्च करने की बाध्यता भी कम होगी।

उन्होंने कहा ग्रामीण युवाओं में अपार प्रतिभा है, हमें सिर्फ अवसर और मार्गदर्शन की व्यवस्था करनी है। यह लाइब्रेरी आने वाले वर्षों में गांव की पूरी सोच और दिशा बदल देगी।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150818

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com