search
 Forgot password?
 Register now
search

56वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव किस शहर में आयोजित हुआ ? आशुलिपिक परीक्षा में पूछे गए चर्चित मामलों पर सवाल

cy520520 6 hour(s) ago views 592
  

मेरठ में आशुलिपिक मुख्य परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी। जागरण  



राजेंद्र शर्मा, मेरठ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आशुलिपिक मुख्य परीक्षा मंगलवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। परीक्षा में कई चर्चित विषय को लेकर सवाल पूछे गए।

जिले में आशु लिपिक मुख्य परीक्षा के लिए कुल 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिन पर 15,768 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। यह परीक्षा एक पाली में सुबह 10 से लेकर दोपहर 12 बजे तक संपन्न हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।
परीक्षा में हल करने के लिए आए कुल सौ सवाल

मंगलवार को हुई आशु लिपिक मुख्य परीक्षा में हल करने के लिए कुल सौ सवाल आए थे। इन सभी प्रश्नों को हल करना था जबकि किसी सवाल का गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंकों की कटौती का भी प्रावधान किया गया था।

परीक्षा केन्द्रों पर सघन तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। मोबाइल फोन एटीएम कार्ड व इलेक्ट्रानिक डिवाइस समेत अन्य को परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए प्रतिबंधित किया गया था।
परीक्षा में इस तरह के आए सवाल

परीक्षा में एक सवाल था 56 वां भारतीय अन्तरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव किस शहर में आयोजित किया गया था। सवाल के पांच विकल्प दिए गए थे, जिनमें से एक का चयन अभ्यर्थियों को करना था। इनमें पहला पणजी, दूसरा मुंबई, तीसरा चेन्नई, चौथा कानपुर और पांचवा विकल्प उपयुक्त में से कोई नहीं रहा। इस सवाल का सही उत्तर पणजी रहा।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुंवर सिंह ने 26 मार्च 1858 को किस ब्रिटिश अफसर को आजमगढ़ में हराया था। सही उत्तर कर्नल हिलमैन रहा। जून 2025 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को यूनेस्को के क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क के रूप में शामिल करने के लिए नामित किया गया। सही उत्तर गैस्ट्रोनामी का शहर रहा।

मई 2025 में उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत की पहली जंगल सफारी विस्टाडोम रेलगाड़ी शुरू की। यह किन वन्य क्षेत्र को जोड़ती है। सही उत्तर कटर्निया घाट वन्य जीव अभ्यारण और दुधवा बाघ संरक्षित क्षेत्र रहा। किस जिले का विभाजन करने के बाद कौशांबी जिला बनाया गया। इसका सही उत्तर 4 अप्रैल 1997 इलाहाबाद रहा। इस तरह के भी कई सवाल पूछे गए।
माडरेट रहा पेपर

आशु लिपिक मुख्य परीक्षा में शामिल हुए वह पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ से परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों का कहना था कि पेपर माडरेट रहा। कंप्यूटर विषय से संबंधित सवाल आसान रहे।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150854

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com