धनबाद का असर्फी अस्पताल।
जागरण संवाददाता, धनबाद। असर्फी अस्पताल धनबाद में इलाजरत नवजात बच्ची को उसके स्वजन ने त्याग दिया। आइसीयू में वेंटिलेटर पर इलाजरत बच्ची के स्वजन ने उसके उपचार से असमर्थता जताकर उसे त्यागने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दे दी।
अस्पताल प्रबंधन की ओर से चाइल्ड वेलफेयर कमेटी- सीडब्ल्यूसी और धनबाद थाने की पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। साथ ही बच्ची के बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में ले जाने का अनुरोध भी किया है।
अस्पताल प्रबंधन की ओर से दिये गए आवेदन के अनुसार, बच्ची का जन्म नौ जनवरी को हुआ है।बच्ची जन्म से ही गंभीर रूप से बीमार है। इस वजह से उसे एनआइसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है।
अस्पताल प्रबंधन बच्ची को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए कह रहा था। स्वजन ने इन्कार कर दिया। बच्ची के दादा ने अस्पताल प्रबंधन को लिख कर दे दिया कि वह बच्ची के इलाज का खर्च नहीं उठा सकते हैं। 16 जनवरी को अस्पताल से चले गये और उसके बाद से कोई अस्पताल नहीं आया। |