search
 Forgot password?
 Register now
search

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव: सात वार्ड आरक्षित होने से मौजूदा पार्षदों को झटका, जनसंख्या को देखते हुए लिया गया फैसला

LHC0088 1 hour(s) ago views 623
  

चंडीगढ़ नगर निगम (फाइल फोटो)



राजेश ढल्ल, चंडीगढ़। वार्डबंदी के बाद प्रशासन ने इस साल के अंत में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर जो सात वार्ड आरक्षित वर्ग के लिए रिजर्व होने हैं उसे शॉर्ट लिस्ट कर लिया है। यह वार्ड साल 2011 की जनगणना के आधार पर आरक्षित वर्ग की जनसंख्या को देखते हुए तय किए गए हैं, जो सात वार्ड आरक्षित वर्ग के लिए तय किए गए हैं, इस समय इन वार्ड पर जनरल कैटगरी के पार्षद है।

वार्ड आरक्षित होने से यहां के पार्षदों को झटका लगा है। ऐसे में अब यह वार्ड आरक्षित होने के कारण अब इन वार्ड के पार्षदों के लिए मुश्किल बढ़ गई है क्योंकि जनरल कैटगरी के संबंध रखने के कारण अब वह यहां से फिर से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।

जनसंख्या के आधार पर प्रशासन ने जो सात वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के लिए रिजर्व किए हैं, उनमे वार्ड नंबर 1,3,4,9,15,29 और 32 शामिल है। इस समय राजनीतिक दलों में वार्ड के आरक्षण को लेकर काफी चर्चा है।

प्रशासन के चुनाव विभाग ने जो सात वार्ड आरक्षित किए हैं उनमे तीन वार्ड आरक्षित महिला के लिए रिजर्व होंगे जिनका निर्णयड्रॉ द्वारा तय किया जाएगा।

प्रशासन की ओर से चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद अप्रैल माह मेंड्रॉ की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। 7 आरक्षित वर्ग के लिए तय वार्ड में से तीन महिला आरक्षित वर्ग के लिए वार्ड ड्रॉ (पर्ची) द्वारा तय किए जाएंगे।

मालूम हो कि इससे पहले साल 2021 के चुनाव में पहले सात उन वार्ड को आरक्षित वर्ग के लिए रिजर्व किय गया था जिनमे सबसे ज्यादा आरक्षित वर्ग की जनसंख्या रहती है। इसके बाद अब इन सात को छोड़कर बाकी आगे के सात वार्ड आरक्षित किए गए हैं जिनमे पहले आरक्षित हो चुके वार्ड के बाद सबसे ज्यादा आरक्षित वर्ग के लोग रहते हैं ।
जो वार्ड आरक्षित हुए हैं उनमे इस समय कौन है पार्षद

अब जो वार्ड आरक्षित वर्ग के लिए रिजर्व किए गए हैं उनमे वार्ड नंबर -1 से आप की जसविंदर कौर, वार्ड नंबर-3 से भाजपा के दलीप शर्मा, वार्ड नंबर-4 से सुमन शर्मा पार्षद है।सुमन शर्मा ने आप की टिकट पर चुनाव जीता था लेकिन अब वह भाजप में शामिल हो गई है।

इसके अलावा वार्ड नंबर -9 से भाजपा की बिमला दूबे, वार्ड नंबर-15 से आप के रामचंद्र यादव, वार्ड नंबर-29 से आप के मनौर और वार्ड नंबर-32 से भाजपा के जसमनप्रीत सिंह पार्षद है,

जो कि अब वार्ड आरक्षित होने के कारण यहां फिर से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इन्हें आप दूसरे वार्ड को अपनी राजनीतिक भूमि बनाना होगा ।मालूम हो कि दलीप शर्मा लगातार दो बार से पार्षद है। जबकि वार्ड नंबर-9 से पार्षद बिमला दूबे भाजपा नेता अनिल दूबे की पत्नी है।
नौ जनरल कैटगरी की महिला के लिए भी आरक्षित होंगे वार्ड

सात आरक्षित को छोड़कर अब 35 में से बाकी बचे 28 वार्ड में से 9 वार्ड जनरल कैटगरी की महिला के लिए आरक्षित होंगे जिनका निर्णय भीड्रॉ द्वारा किया जाएगा।आरक्षित महिला वार्ड से कोई पुरूष चुनाव नहीं लड़ सकता है । इस समय जो सात वार्ड आरक्षित वर्ग के लिए है उनमे सेक्टर-25 (वार्ड नंबर- 16), रामदरबार (वार्ड नंबर-19), मलोया (वार्ड नंबर- 28), डड्डूमाजरा (वार्ड नंबर-26), कजेहड़ी (वार्ड नंबर-31)।

अटावा (वार्ड नंबर-24) और मौलीजागरां (वार्ड नबंर-7) का विकास नगर शामिल है । इन सात वार्डों में से तीन वार्ड सेक्टर-25, रामदरबार, मलोया को महिला वर्ग के लिए रिजर्व है।

साल 2021 के चुनाव में वार्ड नंबर-1 4, 5, 6, 9, 18, 10, 22 और वार्ड नंबर-23 महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व किए गए थे ।ऐसे में 12 वार्डों पर महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगी जिनमे 9 महिलाएं जनरल और तीन वार्ड आरक्षित वर्ग की महिला के लिए होगा ।
इन कॉलोनियों को हटा दिया गया है चार वार्ड से

पिछले साल प्रशासन ने संजय कॉलोनी, जनता कॉलोनी, शाहपुर कॉलोनी, आदर्श कालोनी और सेक्टर-53 का फर्नीचर मार्केट को हटाया गया है। यह सभी कालानियां सरकारी जमीन पर बनी थी। यहां के लोगों के वोट काट दिए गए हैं।

यहां से लोग अन्य एरियों में शिफ्ट हो गए हैं ।जबकि पिछले चुनाव तक यह एरिया अलग अलग वार्ड में शामिल थे ।यह सभी एरिया अलग अलग चार वार्ड में शामिल थे ।यह सभी एरिया वार्ड नंबर-16,24,25 और 24 में शामिल थे, जो वार्ड अब अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुए हैं वहां पर कुल जनसंख्या के मुकाबले कितनी प्रतिशत जनसंख्या आरक्षित वर्ग की की है

जो वार्ड आरक्षित किए गए हैं उनमे कौन कौन से एरिया है शामिल:

  • वार्ड नंबर-1 में कैंबवाला, खुड्डा अलीशेर, खुड्डा जस्सू और खुड्डा लाहौरा का एरिया शाामिल है
  • वार्ड नंबर-3 में सेक्टर-26, बापूधाम, पुलिस लाइन और मद्रासी कालोनी शामिल है
  • वार्ड नंबर-4 में मनीमाजरा बस्ती, किशनगढ़,इंदिरा कालोनी, आईटी पार्क और शास्त्री नगर शामिल है
  • वार्ड नंबर-9 में इंडस्ट्रियल एरिया का फेज-1 दड़वा, स्माल फ्लैट्स और मौलीजागरा का पार्ट-2 का एरिया शामिल है
  • वार्ड नंबर-15 में सारंगपुर और धनास की चार मंजिला वाले फ्लैट्स शामिल है
  • वार्ड नंबर-29 में सेक्टर-55 का हाउसिंग बोर्ड मकान, पलसौरा, सेक्टर-56 की कालोनी का एरिया शामिल है
  • वार्ड नंबर -32 में सेक्टर-44 और सेक्टर- 51 शामिल है ।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153033

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com