अंबाला थाना ब्लास्ट: अमोनियम नाइट्रेट से धमाका की आशंका। फोटो जागरण
दीपक बहल, अंबाला। अंबाला के बलदेव नगर थाने में खड़ी कार में ब्लास्ट अमोनियम नाइट्रेट से होने के संकेत पुलिस को मिले हैं। हालांकि करनाल के मधुबन स्थित फारेंसिक साइंस लैब में नमूने भेज रखे हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी।
अब तक इस प्रकरण में चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें दो सगे भाइयों सौरभ और आकाश की भी अहम भूमिका रही है। इनका गांव फिरोजपुर का फत्तूवाला है जो पाकिस्तान सीमा से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर है।
यहां तक इस क्षेत्र में ड्रोन से अक्सर नशा, हथियार और विस्फोटक सामग्री सुरक्षा एजेंसियां पकड़ चुकी हैं। माना जा रहा है कि यह विस्फोटक सामग्री भी ड्रोन के माध्यम से ही आई। अब इस सामग्री को झाड़ी में छिपाने वाले की पुलिस तलाश कर रही है।
यह आरोपित सिग्नल एप का इस्तेमाल करते थे ताकि उनकी जानकारियां गोपनीय रह सकें। चौथा आरोपित रमन से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। रमन पर पहले असलहे का मुकदमा दर्ज है और वह अभी भी असलहे की चाह रखता था।
रमन ने सौरभ और आकाश के अकाउंट में रुपये डाले ताकि कार खरीदकर बलदेव नगर थाने में खड़ी की जा सके। सूत्रों का कहना है कि रमन चिकन की दुकान करता है, जिसकी किसी से रंजिश चल रही है। इसी रंजिश के चलते रमन मोहरा बन गया और असलहा की चाह में दूसरे के हाथों में खेल गया।
रमन चाहता था कि उसकी दहशत बने ताकि जिससे रंजिश चल रही थी, वह दहशत में आए। रमन इंटरनेट मीडिया पर ही संपर्क में आया था।
यह है मामला
दस जनवरी को अंबाला शहर की बलदेव नगर थाने में एक मारुति कार को खड़ा किया गया था। कार में छह-छह किलो के सिलिंडर, जिसमें तीन-तीन किलो गैस भरी थी, रखे गए थे। इनमें विस्फोटक भी रखे गए ताकि इनको आग लगाकर सिलिंडर से ब्लास्ट कर थाने को उड़ाया जाए।
लेकिन कार से धुआं उठा और समय रहते सुरक्षा कर्मी अलर्ट हो गए जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद कार कौन खड़ा कर गया, इसकी तलाश शुरू हुई।
जांच में पटियाला का कर्मजीत पकड़ा गया, जिसने बताया था कि कार खड़ी करने के लिए 30 हजार रुपये देने तय किए थे, लेकिन यह नहीं मिले। जांच के दौरान फिरोजपुर के दो भाई सौरभ और आकाश को काबू किया गया, जिसके बाद जम्मू निवासी रमन भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
फिरोजपुर के गांव फत्तूवाला की पाक से आठ किमी दूरी
फिरोजपुर के गांव फत्तूवाला की पाकिस्तान के बार्डर से दूरी महज आठ किलोमीटर है। यहां पर कई मामले ऐसे आए हैं जिसमें पाकिस्तान से ड्रोन से नशा, हथियार व विस्फोटक सामग्री भेजी गई है। गांव के लोग अक्सर ऐसे ड्रोन खेतों में मिलने के बाद बीएसएफ को सूचना देते हैं।
ऐसे में यह गांव काफी संवेदनशील है। जिस तरह से प्रथम दृष्टया बलदेव नगर में विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट के संकेत मिले हैं। इसी अमोनियम नाइट्रेट के जरिये दिल्ली के लाल किला के बाहर कार से विस्फोट होना बताया जाता है।
जांच जारी है: एसपी
एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि इस मामले में अभी जांच की जा रही है। विस्फोटक की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मामले में तलाश की जा रही है जिन्होंने झाड़ियों में विस्फोटक रखा था। |
|