search
 Forgot password?
 Register now
search

BSE, IREDA समेत इन 5 स्टॉक में खरीदारी तेज, RSI लेवल फिर से दे रहा है मौका, बजट से पहले अवसर

deltin55 1 hour(s) ago views 1

        
        
        

        
        
        
                     
                   
            
                               
                RSI
                                  Image Credit: @AI/Money9live
                              
                    
        
      
      

Relative Strength Index: शेयर बाजार में सही समय पर अवसर पहचानना निवेशकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है. इसी काम में Relative Strength Index (RSI) जैसे तकनीकी संकेतक अहम भूमिका निभाते हैं. हाल के बाजार डेटा के अनुसार, IFCI और IREDA सहित कुछ चुनिंदा शेयरों में बुलिश RSI upswing देखने को मिला है. यह संकेत बताता है कि इन शेयरों में बिकवाली का दबाव कम हो रहा है और खरीदारी की रुचि धीरे-धीरे बढ़ रही है. हालांकि, ऐसे संकेतों को अंतिम निवेश निर्णय मानने से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स की जांच जरूरी होता है. 14 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद इन स्टॉक का RSI लिया गया है. बजट से पहले इन पांच स्टॉस के आरएसआई निवेश के संकेत दे सकते हैं.

               








IFCI के शेयर में तकनीकी रूप से मजबूती के संकेत दिखाई दे रहे हैं. शेयर का RSI बढ़कर 43.83 पर पहुंच गया है, जबकि पहले यह 36.71 के स्तर पर था. RSI में यह तेज उछाल बताता है कि शेयर में खरीदारी का दबाव बढ़ा है और प्राइस मोमेंटम मज़बूत हुआ है. हालांकि बाजार बंद होने तक यह गिरकर 43.61 के स्तर पर पहुंच गया. वर्तमान में IFCI का CMP ₹56.10 है, जो यह संकेत देता है कि स्टॉक में तेजी का रुझान कायम है और निकट अवधि में निवेशकों व ट्रेडर्स की रुचि बनी रह सकती है.













Power Finance Corporation के शेयर में तकनीकी संकेतक मजबूती की ओर इशारा कर रहे हैं. स्टॉक का RSI बढ़कर 60.75 पर पहुंच गया है, जबकि पहले यह 48.87 के स्तर पर था. RSI का 50 के ऊपर निकलना यह दर्शाता है कि शेयर में तेजी का मोमेंटम मजबूत हो रहा है और खरीदारी की रुचि बढ़ रही है. अभी Power Finance Corporation का CMP ₹371.8 है, जो बताता है कि शेयर में अपट्रेंड की संभावनाएं बनी हुई हैं और शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म में ट्रेडर्स की नजर इस पर रह सकती है.













BSE के शेयर में तकनीकी रूप से मजबूती के संकेत दिखाई दे रहे हैं. स्टॉक का RSI बढ़कर 47.61 पर पहुंच गया है, 14 जनवरी को ट्रेडिंग के दौरान 83 के स्तर को छू गया था. हालांकि फिस से फिसल कर 46 के लेवल को टच किया. इससे निवेशकों के पास इसमें निवेश के मौके बनते हुए दिख रहे हैं. इसलिए इस पर नजर बनाए रखना चाहिए. RSI का 50 के ऊपर निकलना यह दर्शाता है कि शेयर में तेजी का मोमेंटम मजबूत हो रहा है और खरीदारों की दिलचस्पी बढ़ रही है. मौजूदा समय में BSE का CMP ₹2836.80 है, जो यह संकेत देता है कि निकट अवधि में शेयर अपट्रेंड की ओर बढ़ सकता है और ट्रेडर्स की नजर इस पर बनी रह सकती है.













Force Motors के शेयर में तकनीकी संकेतक मजबूती की ओर इशारा कर रहे हैं. स्टॉक का RSI बढ़कर 36.33 पर पहुंच गया है, जबकि 14 जनवरी को ट्रेडिंग के दौरान यह 76 के स्तर को पार कर गया. बाजार बंद होने तक यह फिसल कर 36 के स्तर पर आ गया. इसलिए इस स्टॉक पर निवेशकों को नजर बनाए रखना चाहिए. RSI का 50 के ऊपर निकलना यह दर्शाता है कि शेयर में तेजी का मोमेंटम बन रहा है और खरीदारी की रुचि बढ़ती दिख रही है. वर्तमान में Force Motors का CMP ₹20,495 है, जो बताता है कि निकट अवधि में शेयर में पॉजिटिव ट्रेंड बना रह सकता है और ट्रेडर्स की नजर इस पर टिकी रह सकती है.















Indian Renewable Energy Development Agency के शेयर में तकनीकी रूप से सुधार के संकेत दिख रहे हैं. स्टॉक का RSI बढ़कर 45.51 पर पहुंच गया है, जबकि 14 जनवरी को ट्रेडिंग के दौरान 74.96 के स्तर को पार कर गया था. बाजार बंद होने तक यह गिरकर 45 से 50 के अंदर ही बना रहा. इसलिए निवेशकों के इसमें निवेश के मौके बनते हुए दिख रहे हैं. RSI का 50 के ऊपर निकलना यह दर्शाता है कि शेयर में धीरे-धीरे तेजी का रुझान बन रहा है और खरीदारों की रुचि बढ़ रही है. वर्तमान में Indian Renewable Energy Development Agency का CMP ₹138.10 है, जो संकेत देता है कि निकट अवधि में स्टॉक में पॉजिटिव मोमेंटम देखने को मिल सकता है और ट्रेडर्स इस पर नजर बनाए रख सकते हैं.








like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
131120

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com