इंदौर के युवक की जैसलमेर में मौत। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, जैसलमेर। जैसलमेर घूमने आए एक पर्यटक की सम के रेतीले धोरों के मध्य स्थित एक रिसोर्ट में मौत हो गई। मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ इंदौर से जैसलमेर घूमने आया था और रात्रि के समय सम क्षेत्र के रेतीले धोरों पर पहुचा था।
मृतक युवक राहुल अपने 5-7 दोस्तों के साथ 18 जनवरी की रात सम क्षेत्र पहुंचा था। सभी दोस्त रिसोर्ट में आयोजित सायंकालीन कार्यक्रम देख रहे थे, इसी दौरान राहुल की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
पुलिस का क्या कहना है?
रिसोर्ट स्टाफ और दोस्तों ने उसे तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे जैसलमेर के जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जैसलमेर डिप्टी रूपसिंह इंदा के अनुसार 35 वर्षीय राहुल मालवीय पुत्र हरिनारायण मध्य प्रदेश के इंदौर का निवासी था।
किस वजह से हुई मौत?
वह रविवार रात अपने दोस्तों के साथ जैसलमेर स्थित सम पहुंचा था। फिलहाल मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण साइलेंट अटैक बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में VIP नंबर घोटाला, 600 करोड़ की चपत; 450 अधिकारीयों पर दर्ज होगा केस |