Amitabh Bachchan Twitter हिंदी सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपने अंदाज से आज भी फैंस का दिल जीत लेते हैं. अमिताभ 82 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. अमिताभ के पास जो शोहरत है, वो हर एक एक्टर का सपना होती है, लेकिन मिलती किसी किसी को ही है. अमिताभ से देश बहुत प्यार करते हैं, और अमिताभ भी अपने देश से प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते. वो हमारी सेना के वीरों की तारीफ करने में कभी पीछे नहीं हटते. हाल ही में अमिताभ ने एक पोस्ट के जरिए देश के वीर जवानों के लिए अपना प्यार दिया.
अमिताभ ट्विटर यानी एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो लगभग हर दिन फैंस के लिए पोस्ट करते हैं और सुर्खियों में भी रहते हैं. अमिताभ ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया, जहां उन्होंने देश की आर्मी की तारीफ की. इस पोस्ट के साथ अमिताभ ने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट करीं, जहां वो भारतीय नौसेना के एक युद्धपोत पर नजर आ रहे हैं.
अपने पोस्ट में अमिताभ ने लिखा- ‘आप हमारी सेनाओं की ताकत के बारे में सुनते हैं. आप हमारे उन सैनिकों की वीरता की कहानियां सुनते हैं जो हम सबके लिए अपनी जान कुर्बान कर देते हैं. आप उन बख्तरबंद जहाजों के बारे में सीखते हैं जो लड़ते हैं, ताकि आप और मैं चैन की नींद सो सकें. आप हमारे लड़ाकू वीर सिपाहियों के समर्पण और दृढ़ संकल्प पर अचंभित होते हैं, और फिर आप अपने घर जाकर आराम से सो जाते हैं, जब वो आपकी शांति और अस्तित्व के लिए लड़ते हैं.’

|