search
 Forgot password?
 Register now
search

IREDA और Adani Total Share को लेकर एक्सपर्ट की ये राय, जानिए खरीदें या रहें दूर

deltin55 1 hour(s) ago views 1

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में आज जोरदार तेजी देखने को मिली. मेटल, कमोडिटी और ऑटोमोबाइल स्टॉक्स के दम पर BSE सेंसेक्स 418.81 पॉइंट्स की उछाल के साथ 81,018.72 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी भी 157.40 पॉइंट्स चढ़कर 24,722.75 पर क्लोज हुआ. फिलहाल ग्लोबल सेटीमेंट में सुधार के संकेत दिख रहे हैं, जिससे भारतीय बाजार भी संभलने की कोशिश कर रहा है. 
  


इस बीच हम 3 हॉट स्टॉक्स PNB Housing Finance, IREDA और Adani Total Gas के बारे में बात करेंगे. एक्सपर्ट के मुताबिक PNB Housing के शेयरों पर अभी ब्रेक लगाने का टाइम है. मार्केट गुरु कुश घोडासारा ( Kush Ghodasara) का कहना है कि NBFC सेक्टर में हाउसिंग डिमांड में मंदी और ब्याज दरों में कटौती की आशंका से दबाव बढ़ सकता है. इससे नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIMs) पर असर पड़ सकता है.



घोडासारा की सलाह है कि अभी PNB Housing में मत कूदो, वरना 680 रुपये के आसपास फंस सकते हो'. यानी फिलहाल PNB Housing के शेयर से आप दूर रह सकते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक शेयर 680 रुपये के स्तर तक गिर सकता है. 



IREDA: लॉन्ग टर्म गेम खेलने वालों के लिए!
अब बात करते हैं Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA) की. अगर आप लंबी रेस के खिलाड़ी हैं, तो ये स्टॉक आपके लिए है. घोडासारा का कहना है कि 135 रुपये पर IREDA को मजबूत सपोर्ट है. अगर आप दो साल से ज्यादा की सोच रखते हैं, तो 135 रुपये पर स्टॉप लॉस के साथ इसे खरीद सकते हैं. IPO जैसी धमाकेदार रैली की उम्मीद मत रखना, लेकिन 250 रुपये तक का टारगेट धीरे-धीरे पकड़ में आ सकता है. क्योंकि आगे ग्रीन एनर्जी का ही जमाना है.



Adani Total Gas: रिस्क लेने वालों के लिए मौका है!


Adani Total Gas ने हाल में थोड़ा निराश किया है. लेकिन अब ये स्टॉक बेस बनाता दिख रहा है. घोडासारा के मुताबिक, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट में रिकवरी के आसार हैं. अगर आप थोड़ा रिस्क लेने के मूड में हैं, तो मौजूदा स्तरों पर औसत कर सकते हैं. लेकिन 560 रुपये पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं. ये स्टॉक रिस्की है, फिर भी स्मार्ट मूव के साथ फायदा भी दे सकता है. 



बाजार का मूड और सलाह
सोमवार को मेटल, कमोडिटी और ऑटो सेक्टर की तेजी ने बाजार में थोड़ा जोश भरने का काम किया है. लेकिन शेयर बाजार में बिना सोचे-समझे कूदना आर्थिक तौर पर खतरनाक हो सकता है. 


like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
131027

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com