search
 Forgot password?
 Register now
search

दरभंगा के बदमाश अब महाराष्ट्र, तेलंगाना और राजस्थान तक फैले, करोड़ों के गहने बरामद

LHC0088 2 hour(s) ago views 529
  

इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।  



जागरण संवाददाता, दरभंगा। दरभंगा जिले के बदमाश अब दूसरे राज्यों में जाकर लूट की घटनाओं को भी अंजाम देने लगे हैं। जिससे यहां की संस्कृति प्रभावित हो रही है। लेकिन, कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्हें इसकी कोई चिंता नहीं है। पहले चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के कारण अपने क्षेत्र को बदनाम करने का काम किया है।

अब अपराध के दायरे को बढ़ाकर तमंचा के बल पर ज्वेलर्स शो-रूम तक को लूटने लगे हैं। हायाघाट थानाक्षेत्र के खरारी गांव से छोटू सिंह की गिरफ्तारी से हर लोग सकते में हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि गांव का एक सीधा-साधा युवक अपने गुर्गों के साथ मात्र पांच मिनट में मैसूर जैसे शहर के हुनसूर स्थित स्काई गोल्ड एंड डायमंड्स शो-रूम से 10 करोड़ की सोने और हीरे के जेवर लूटकर फरार हो सकता है। \“

पटना और भागलपुर एसटीएफ के अतिरिक्त मैसूर पुलिस जब एक साथ छापेमारी करने पहुंची तो आस-पास के लोगों को उसके कारनामे की जानकारी मिली। इससे पहले लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बेलबागंज मोहल्ले से 19 जून 2025 को खगड़िया जिले के पोरा थानाक्षेत्र के चौथम गांव निवासी ललन साह को गिरफ्तार किया गया था।

महाराष्ट्र के पुणे स्टेशन से गाड़ी संख्या 12780 निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस के एसी बोगी से व्यवसायी से 80 लाख के आभूषण लूट में उसकी खोज थी। बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के पपरौल निवासी मुकेश कुमार पाठक उर्फ गौरव कुमार उर्फ बाबा ने इस घटना को अंजाम दिया था। जिसका आभूषण ललन खपाने का काम करता था।

मुकेश उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, बंगाल सहित कई राज्यों में वारदात को अंजाम देता था। छह जुलाई 2024 को उसे खगड़िया से जब गिरफ्तार किया गया तो ललन का नाम सामने आया। इससे पहले दरभंगा के नगर थानाक्षेत्र में नौ दिसंबर 2020 को हुई करोड़ों की लूट में ललन सोने-चांदी और हीरे के आभूषण को खपाने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था।
चोरी मामले में कई की हुई है गिरफ्तारी, करोड़ों के आभूषण भी बरामद

दिल्ली से स्कार्पियो और थार कार शो-रूम से गाड़ी चोरी करने के आरोप में पांच अप्रैल 2025 को दरभंगा के मो. तोशिफ को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाना क्षेत्र के एक हीरा कारोबारी की ज्वेलरी शॉप से डायमंड के गहनों की चोरी मामले में तेलंगाना पुलिस ने बिरौल थाना क्षेत्र के राजबनी गांव में छापेमारी कर चंद्रशेखर साहू को गिरफ्तार किया था।

24 मार्च 2024 को राजस्थान की सीआईडी टीम ने जाले थाना क्षेत्र के पकटोला निवासी समरेश कुमार झा उर्फ राघव को गिरफ्तार किया था। 22 मार्च 2023 को हुई छापेमारी में उसके घर से डायमंड के कई आभूषण बरामद किए गए थे।

15 अगस्त 2021 को दिल्ली के संगम बिहार थाना के रतिया मार्ग के एक मोबाइल दुकान से चोरी मामले में सिमरी थानाक्षेत्र के अरई निवासी कृष्ण मोहन सहनी और जसीम खां को 15 अगस्त 2021 को दबोच लिया गया था। दोनों के पास से लैपटॉप, मोबाइल व टैब बरामद किया गया था।

इससे पूर्व 18 नवंबर 2018 को सोनकी थाना क्षेत्र गोदही गांव से महाराष्ट्र पुलिस ने फूलों मुखिया को चोरी मामले में गिरफ्तार कर ले गई थी। उसके पास से तीन किलो सोना, 16 किलो चांदी के जेवरात, सहित एमआई और एप्पल कंपनी के मोबाइल, राडो एवं रोलेक्स कंपनी की सात कीमती घड़ियां, कनाडा के पांच, अमेरिका के 92, हालैंड के 10, इंडोनेशिया के छह, हांगकांग के 37, दक्षिण अफ्रीका के चार सहित इंग्लैंड और यूएई देशों की मुद्राएं बरामद हुई थीं। आरोपित मुंबई के परैल स्थित एक आभूषण शो-रूम में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152704

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com