LHC0088 • Yesterday 18:56 • views 881
21 जनवरी लगेगा रोजगार मेला।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई, चरगांवा की ओर से 21 जनवरी 2026 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र की कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। जीनस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से विद्युत मीटर रीडर के 300 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसके साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ओर से बीमा सखी के पदों पर भी चयन प्रक्रिया संपन्न होगी। चयनित बीमा सखियों को एलआईसी की ओर से निश्चित मानदेय भी प्रदान किया जाएगा।
यह जानकारी सेवा योजन विभाग के उप निदेशक रास बिहारी चतुर्वेदी ने दी। बताया कि चरगांवा में रोजगार मेला का प्रारंभ सुबह 10 बजे से होगा।
इसमें 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिनकी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से स्नातक तक (तकनीकी एवं गैर-तकनीकी) है। रोजगार मेला की संपूर्ण प्रक्रिया फ्री रहेगी।
उप निदेशक ने कहा कि मेला में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। इसके माध्यम से अभ्यर्थी संबंधित कंपनी में आवेदन कर सकेंगे।
साक्षात्कार के दौरान सभी अभ्यर्थियों काे शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र एवं बायोडाटा प्रस्तुत करना होगा। उप निदेशक ने कहा है कि मेले में शामिल होने के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
जनवरी के अंत में वृहद रोजगार मेला का आयोजन करने की तैयारी है। जल्द ही तय स्थान और तिथि के संबंध में सूचना अभ्यर्थियों को दी जाएगी। |
|