search
 Forgot password?
 Register now
search

IREDA Share: बाजार खुलते ही लोगों ने शेयर बेचना शुरू किया- क्यों और आगे क्या होगा!

deltin55 1 hour(s) ago views 13
अगर आपने IREDA (Indian Renewable Energy Development Agency) के शेयर खरीद रखे हैं, तो इस ताजा खबर को नजरअंदाज़ नहीं कर सकते.कंपनी के तिमाही नतीजे (Q1FY26) कमजोर रहे और सबसे बड़ी चिंता बनी है बढ़ते NPA और घटता मुनाफा है. शुक्रवार को शेयर 5% तक गिर गया और ₹162.81 पर ट्रेड करता दिखा. ये उस स्टॉक के लिए बड़ा झटका है जो एक समय पर ₹310 के हाई तक जा चुका था. यानी अब तक 40% की गिरावट! लेकिन डेटा बताते हैं कि एफआईआई की शेयर में खरीदारी लौटी है. दिसंबर 2024 के मुकाबले जून 2025 में हिस्सेदारी 1.85 फीसदी से बढ़कर 3.26 फीसदी हो गया है. इसी तरह डीआईआई की हिस्सेदारी भी बढ़ी है.दिसंबर 2024 के मुकाबले जून 2025 में हिस्सेदारी 0.64 फीसदी से बढ़कर 3.12 फीसदी हो गई है.

क्या-क्या रहा निगेटिव
NPA यानी फंसे हुए कर्ज में भारी बढ़ोतरी हुई है. Gross NPA बढ़कर हो गया 4.13% (मार्च में था 2.45%) है. Net NPA चढ़कर 2.06% (मार्च में 1.35%) हो गया है. बैंकिंग या फाइनेंस सेक्टर में इतनी तेजी से बढ़ते NPA बहुत बड़ी चिंता होती है.

दो बड़े कर्जदारों ने नुकसान किया
Gensol Engineering को ₹730 करोड़ का लोन अब NPA घोषित किया गया.एक और लोन (₹783 करोड़) जो Stage-II एसेट था, अब सीधे NPA में शिफ्ट हो गया. इससे IREDA के Stage 3 एसेट्स 77% बढ़कर हो गए ₹3,302 करोड़ हो गया है.

3. मुनाफा 35% घटा है ये 247 करोड़ रुपये पर आ गया है. पिछले साल के मुकाबले 35% कम है. मार्च तिमाही से तुलना करें तो आधा हो गया

4. Provisioning यानी घाटे की तैयारी में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. मार्च तिमाही में provisioning थी ₹129 करोड़.इस तिमाही में ₹363 करोड़ पहुंच गई यानी 180% की बढ़त आई है.  Provisions बढ़ना मतलब कंपनी को भविष्य में और नुकसान का डर है.

क्या कुछ पॉजिटिव रहा?
1. Net Interest Income (NII) में सालाना ग्रोथ है. NII बढ़ा 36% है. हालांकि, मार्च तिमाही से 9% घटा है. यह बताता है कि कंपनी का कर्ज से कमाई करने का मॉडल अब भी काम कर रहा है.

निवेशकों के लिए क्या मतलब है-अगर आपने शेयर होल्ड कर रखा है.चिंता की बात ये है कि NPA सिर्फ बढ़े नहीं, बल्कि अचानक उछले हैं.अगर अगले 1-2 तिमाही में रिकवरी नहीं दिखी, तो फिर से गिरावट संभव है.शॉर्ट टर्म निवेशकों को SL के साथ ट्रैक करना चाहिए

ध्यान रखें, IREDA सरकार के नियंत्रण वाली कंपनी है और ग्रीन एनर्जी फाइनेंसिंग का अहम हिस्सा है.लेकिन जब तक एसेट क्वालिटी में स्थिरता नहीं दिखती, नई खरीदारी से बचें.नीचे के स्तरों पर स्टैगर्ड तरीके से निवेश करने की रणनीति बेहतर

IREDA की मौजूदा तिमाही में सबसे बड़ा सवाल है: क्या ये सिर्फ एक ❋d quarter✩ै या कुछ और बड़ा?मुनाफे में गिरावट और बढ़ते NPA संकेत देते हैं कि कंपनी को जोखिम प्रबंधन और लोन क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देना होगा.एक या दो बड़े कर्जदार अगर डिफॉल्ट करते हैं, तो छोटे NBFCs पर भरोसा कमजोर होता है.निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहना चाहिए, और कंपनी की अगली तिमाही रिपोर्ट का इंतजार करना समझदारी होगी


like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
130901

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com