मिलों ने किया 14 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ जिले की सिंभावली एवं ब्रजनाथपुर चीनी मिल द्वारा मंगलवार को 14 करोड़ 79 लाख रुपये का भुगतान जारी किया गया है। इस भुगतान से किसानों को त्योहार मनाने में सहायता मिलेगी।
आइआरपी अनुराग गोयल ने बताया कि चीनी मिल द्वारा किसानों को लगातार भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चीनी मिल से जुड़ी आठ समितियों का 31 जनवरी तक का पूर्ण भुगतान कर दिया गया है।
prayagraj-general,Prayagraj News,Prayagraj Latest News,Prayagraj News in Hindi,Prayagraj Samachar,jhjhjh,Prayagraj News,Prayagraj Latest News,Prayagraj News in Hindi,Prayagraj Samachar,Ashram School Scam Prayagraj,SIT Investigation Prayagraj,Prayagraj Corruption Case,Social Welfare Department Prayagraj,Financial Irregularities Prayagraj,Prayagraj Education News, प्रयागराज की खबर, यूपी की खबर, आश्रम विद्यालय घोटाला, यूपी एसआईटी,Uttar Pradesh news
इसी कड़ी में चीनी मिल सिंभावली ने दस करोड़ 21 लाख रुपये और ब्रजनाथपुर चीनी मिल ने चार करोड़ 58 लाख रुपये कुल 14 करोड़ 79 लाख रुपये का भुगतान गन्ना किसानों को भेजा है। इससे त्योहार के सीजन में किसानों को काफी राहत मिलेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में अधिक से अधिक चीनी बिक्री करके अन्य भुगतान करने के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बता दे कि किसान मिलों से संपूर्ण गन्ना भुगतान की मांग कर रहे है। |