कटिहार में भीषण आग। फोटो जागरण
संवाद सूत्र, फलका (कटिहार)। सोमवार की सुबह करीब 9 बजे फलका प्रखंड के सोहथा उत्तरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-एक स्थित पटवर टोला, कबलसिया गांव में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते 14 परिवारों के कुल 14 घर जलकर पूरी तरह राख हो गए। इस अग्निकांड में घरों में रखा सारा सामान, अनाज, कपड़े, बर्तन सहित लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गई।
अगलगी की इस घटना में एक परिवार की बेटी की शादी के लिए घर में रखे गए करीब दस लाख रुपये नकद तथा तिलक के लिए रखे गए लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात भी जलकर खाक हो गए। कुल मिलाकर इस भीषण आगजनी में करीब 30 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
ढाई घंटे तक धंधकता रहा इलाका
आग की लपटें काफी ऊंची और भयावह हो गई थीं, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। मुखिया प्रतिनिधि संजय झा, ग्रामीणों एवं अग्निशमन विभाग के संयुक्त अथक प्रयास से करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही फलका अस्पताल की मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और अग्निपीड़ित करीब एक दर्जन लोगों का प्राथमिक उपचार किया।
इस अग्निकांड में मुनेश्वर मंडल, बेचनी देवी, पप्पू कुमार मंडल, विरमा कुमारी, मसोमात श्यामा देवी, बुलबुल देवी, शिल्पा देवी, वंदना कुमारी, खुशी कुमारी, सारो देवी, जुली देवी, रंजना देवी, प्रियांशु कुमारी एवं खुशबू कुमारी समेत कुल 14 परिवार प्रभावित हुए हैं।
शादी के लिए जोड़े गए गहने और रुपये स्वाहा
बताया गया कि बुलबुल देवी, पति प्रकाश मंडल के घर में रखे दस लाख रुपये नकद, वहीं मुनेश्वर मंडल द्वारा अपनी बेटी निशा कुमारी (उम्र 24 वर्ष) की शादी के लिए संजोकर रखे गए दस लाख रुपये नकद और करीब पांच लाख रुपये के जेवरात भी आग की भेंट चढ़ गए। घटना के बाद सभी अग्निपीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पाकर अंचलाधिकारी सौमी पौद्दार एवं थानाध्यक्ष रवि कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आगजनी से हुई क्षति का आकलन किया। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से शीघ्र मुआवजे की मांग की है। |