प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में घायल गो-तस्कर से अस्पताल में पूछताछ करते पुलिस अधिकारी। सौ. पुलिस मीडिया सेल
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। देल्हूपुर के पास जंगल में सोमवार सुबह पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई। पुलिस से घिरता देख बाइक सवार गो-तस्कर ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में प्रयागराज के मऊआइमा निवासी बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर घायलावस्था में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। उससे पूछताछ की जा रही है।
गोवंश के कटे सिर मिला तो थाने का किया गया था घेराव
देल्हूपुर के बरसंडा में शनिवार सुबह बकुलाही नदी के किनारे तीन गोवंश के कटे सिर मिले थे। इस मामले में आकाश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इनके गोवंश को चोरी करके काटा गया था। इससे तनाव फैल गया था और आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव भी किया था।
आरोपितों की तलाश में पुलिस कर रही थी छापेमारी
इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस गोकशी के आरोपितों को चिह्नित करके उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इस बीच देल्हूपुर के पास जंगल में सोमवार सुबह बाइक सवार आरोपित मऊआइमा कस्बा निवासी गोतस्कर नौशाद कुरैशी पुत्र वकील से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने उसे रोक कर चेक करना चाहा तो वह फायर करने लगा। इस पर पुलिस ने उसका जवाब देते हुए गोली चला दी, जो उसके पैर में गोली लग गई। इससे वह गिर गया। पुलिस टीम गोतस्कर नौशाद कुरैशी को गिरफ्तार करके राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया।
अन्य लोगों को भी पकड़ा जाएगा : एएसपी पूर्वी
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पूर्वी शैलेंद्र लाल व सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में गिरफ्तार गोतस्कर से पूछताछ की। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित शातिर गोवंश तस्कर है। उसके आपराधिक इतिहास का विस्तार से पता लगाया जा रहा है। इस घटना में अन्य जो लोग शामिल है उनको भी पकड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें- PM Dhan Dhanya Krishi Yojana : नगदी फसलों का बढ़ेगा दायरा, किसानों के घर आएगी खुशहाली
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में ह्दयविदारक घटना, नवजात भाई के जन्मोत्सव पर डांस कर रहे मासूम की करंट लगने से मौत |
|