search
 Forgot password?
 Register now
search

मैगी बनाने वाली कंपनी के बेबी प्रोडक्ट्स पर दुनियाभर में हाहाकार, 25 देशों में वापस मंगाया सामान

deltin55 1 hour(s) ago views 1


नई दिल्ली:नेस्ले (Nestle) ने यूरोप के कई देशों में बच्चों के दूध के कुछ बैच वापस मंगाने का फैसला किया है। कंपनी ने सोमवार को अपनी वेबसाइट पर बताया कि उन्हें सप्लायर से क्वॉलिटी की समस्या मिली है। नेस्ले उन सभी वस्तुओं की जांच कर रही है, जिनका इस्तेमाल इन प्रॉडक्ट्स को बनाने में किया गया था। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इन प्रॉडक्ट्स की तस्वीरें जारी की हैं। इनमें SMA, BEBA और NAN फॉर्मूला शामिल हैं।रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन उत्पादों में एक जहरीला पदार्थ मिल सकता है, जिससे उल्टी और मतली जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यह रिकॉल दिसंबर में छोटे पैमाने पर शुरू हुआ था। नेस्ले किटकैट से लेकर नेस्कैफे तक बनाती है। कंपनी का कहना है कि रिकॉल किए गए उत्पादों से जुड़ी कोई भी बीमारी अभी तक कन्फर्म नहीं हुई है। ऑस्ट्रिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस रिकॉल से नेस्ले की 10 से ज्यादा फैक्ट्रियों के 800 से ज्यादा उत्पाद प्रभावित हुए हैं। उसने इसे कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉल बताया। नेस्ले के एक प्रवक्ता इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं की।नेस्ले के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक बड़े सप्लायर से क्वालिटी की समस्या सामने आने के बाद नेस्ले ने सभी एराकिडोनिक एसिड ऑयल और संबंधित ऑयल मिक्स का परीक्षण किया, जिनका इस्तेमाल शिशु पोषण उत्पादों के उत्पादन में हुआ था। टेस्टिंग पूरी होने के बाद नेस्ले ने प्रभावित उत्पादों को वापस मंगाया है। नेस्ले के शेयर पिछले दो दिनों में 3% से ज्यादा गिरे हैं। SkyQuest Technology Group के अनुसार, नेस्ले का ग्लोबल शिशु पोषण बाजार में लगभग एक चौथाई हिस्सा है, जिसकी कीमत 92.2 बिलियन डॉलर है।नेस्ले अपनी बिक्री का डेटा नहीं बताती है, लेकिन शिशु फॉर्मूला उनके न्यूट्रिशन एंड हेल्थ साइंस डिवीजन का हिस्सा है। लेकिन 2024 में इस डिवीजन की कुल बिक्री 91.4 बिलियन स्विस फ्रैंक यानी 115.4 बिलियन डॉलर रही थी। नेस्ले ने बताया कि रिकॉल यूरोप, तुर्की और अर्जेंटीना में बिके बैचों को कवर करता है। यह रिकॉल cereulide नामक जहरीले पदार्थ की संभावित मिलावट के कारण हुआ है। यह जहरीला पदार्थ कुछ Bacillus cereus बैक्टीरिया से बनता है।ब्रिटेन की फूड स्टैंडर्ड्स एजेंसी (FSA) ने कहा कि यह जहरीला पदार्थ पकाने, उबलते पानी का उपयोग करने या शिशु दूध बनाने पर भी निष्क्रिय या नष्ट नहीं होता है। Cereulide फ़ूड पॉइजनिंग के लक्षण पैदा कर सकता है जो जल्दी विकसित हो सकते हैं और इनमें उल्टी और पेट में ऐंठन शामिल हैं। नेस्ले ने उन उत्पादों के बैच नंबर जारी किए हैं जो विभिन्न देशों में बेचे गए थे और जिन्हें इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।कंपनी ने कहा कि वे सप्लाई में रुकावट को कम करने के लिए काम कर रहे हैं। कंपनी ने साथ ही बताया कि उन्हें नीदरलैंड्स की एक फैक्ट्री में इस संभावित खतरे का पता चला था। डच फ़ूड सेफ्टी अथॉरिटी NVWA ने कहा कि नेस्ले की जांच से पता चला है कि यह दूषित कच्चा माल कई प्रोडक्शन साइटों पर इस्तेमाल किया गया था। इनमें नीदरलैंड के बाहर की फैक्ट्रीज भी शामिल हैं।
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
130877

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com