LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 893
मृतक युवराज को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला। जागरण
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में सेक्टर-150 स्थित सोसायटी निवासियों ने मृतक युवराज को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को कैंडल मार्च निकाला। इसके साथ ही युवराज की मौत पर सवाल उठाते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की।
लोगों ने कहा कि पहली गलती बिल्डर की है, जिसने बेसमेंट के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया। वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए। दूसरी गलत घटना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग, पुलिस और एसडीएफआर की है। जिन्होंने युवराज को बचाने का प्रयास नहीं किया। पिता की आंखों के सामने वह दो घंटे तक बचाने और मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन जिम्मेदारों ने नहीं बचाया।
इस दौरान युवराज की सोसायटी टाटा यूरेका पार्क समेत आसपास की अन्य सोसाइटियों के निवासी बहुत दुखी दिखाई दिए। सभी ने युवराज के माता पिता को ढांढस बंधाया और युवराज को न्याय दिलाने का वादा भी किया।
बता दें कि एक दिन पहले सेक्टर-150 निवासी युवराज की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी। निवासियों का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण और बिल्डर की लापरवाही से यह घटना हुई है। पानी में डूब रहे बेटे की मदद के लिए पिता ने बहुत गुहार लगाई लेकिन बचाव के लिए कोई नहीं आया। ऐसे में प्राधिकरण, पुलिस, दमकल, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- इंजीनियर युवराज की मौत का जिम्मेदार कौन? सामने आया हैरान करने वाला सच, लोगों का फूटा गुस्सा
पिता की आंखों के सामने बेटा मौत के मुंह में समा गया। बेटे के जाने से युवराज के माता पिता पूरी तरह टूट चुके हैं और उन्हें बस न्याय की उम्मीद है। ऐसे में सभी का कहना है कि जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें- नोएडा में इंजीनियर की मौत की घटना में दो बिल्डरों पर लापरवाही का मामला दर्ज, बेसमेंट में डूबने से गई थी जान |
|