मिड डे मील राशि में गबन। (जागरण)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले में मिड-डे मील (एमडीएम) योजना में अनियमितता करने वाले प्रधानाध्यापकों पर अब कार्रवाई होगी।
दरअसल जिले में वर्ष 2014 से 2022 के बीच प्रधानाध्यापकों द्वारा कुल 30 लाख 93 हजार 477 रुपये के एमडीएम गबन का मामला सामने आया था।
विभागीय प्रयासों के बाद अब तक 12 लाख 36 हजार 971 रुपये की राशि की वसूली की जा चुकी है, जबकि 18 लाख 56 हजार 506 रुपये अब भी बकाया हैं।
यह बकाया राशि सीधे तौर पर 54 प्रधानाध्यापकों की जिम्मेदारी के रूप में तय की गई है। डीपीओ एमडीएम बबीता कुमारी ने बताया कि संबंधित प्रधानाध्यापकों को कई बार रिमाइंडर भेजे जा चुके हैं, इसके बावजूद अब तक राशि जमा नहीं कराई गई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अब एक सप्ताह का अंतिम अवसर दिया गया है। यदि तय समय सीमा के भीतर बकाया एमडीएम राशि जमा नहीं की गई, तो ऐसे सभी प्रधानाध्यापकों की सूची डीपीओ स्थापना को भेजी जाएगी।
सूची भेजे जाने के बाद संबंधित प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने के साथ-साथ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभाग द्वारा इस पूरे मामले की लगातार समीक्षा की जा रही है।
आपको बता दें कि 21 दिसंबर को एमडीएम निदेशक विनायक मिश्रा ने शत-प्रतिशत वसूली का निर्देश देते हुए राज्य के सभी 36 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ (एमडीएम) और स्थापना को पत्र जारी किया था। |
|