LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 563
विद्युत निगम की टीम बकायदारों का कनैक्शन काटती टीम। सौ. विभाग
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। एक तरफ बीते डेढ़ माह से विद्युत निगम बकाएदारों के कनेक्शन काटने में लगा हुआ है, दूसरी ओर उनके पड़ोसी उन्हें अपने घर से अवैध तरीके से बिजली उपयोग करने के लिए दे रहे हैं। अब विद्युत निगम ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है। इसके लिए सभी क्षेत्रों में टीम गठित की गई हैं, जो औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करेंगी।
एक दिसंबर से बिजली बिल राहत योजना चल रही है। इसमें बकाएदारों को ब्याज (सरचार्ज) में सौ प्रतिशत व मूलधन में 25 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। इसके बाद भी बड़े बकाएदार योजना का लाभ लेने के लिए आगे नहीं आ रहे।
इस पर विद्युत निगम लगातार बकाएदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहा है। बीते करीब डेढ़ माह में एक हजार से अधिक बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। विद्युत निगम को सूचना मिल रही है कि उनके पड़ोसी बिजली दे रहे हैं।
इससे वह न तो बकाया जमा कर रहे और न ही कनेक्शन जुड़वाने के लिए आगे आ रहे। इस पर विद्युत निगम ने हर क्षेत्र के लिए टीम गठित की है। विद्युत निगम की टीम कनेक्शन कटने वाले बकाएदारों के घरों का निरीक्षण करेगी। अगर उनके घर में बिजली का उपयोग होता पाया गया तो देखा जाएगा कि उन्हें बिजली कौन दे रहा है, जो भी उन्हें बिजली देता पाया जाएगा उनके खिलाफ विद्युत निगम मुकदमा दर्ज कराएगा।
कुल 39,513 में से 24851 ने कराया पंजीकरण
बिजली बिल राहत योजना में कुल कुल 39 हजार 513 बकाएदार हैं। इनमें से अभी तक 24 हजार 851 ने ही योजना में पंजीकरण कराया है। इनसे अभी तक करीब 28 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। विद्युत निगम वसूली के लिए घर-घर जा रहा है इसके बाद भी बकाएदार आगे नहीं आ रहे हैं। दूसरा चरण 31 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद एक फरवरी से 28 फरवरी तक तीसरा चरण चलेगा।
बकाएदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। कनेक्शन कटने के बाद भी अगर बकाएदार बिजली का उपयोग करता पाया गया तो उसके साथ बिजली देने वाले पर भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
-
-नरेश भारती, मुख्य अभियंता, विद्युत निगम जोन-दो |
|