सीसीटीवी में कैद घटना
जागरण संवाददाता चिरगाँव (झांसी)। झांसी-कानपुर हाईवे स्थित सेमरी टोल प्लाजा पर सड़क दुर्घटना हो गयी। बेकाबू डंपर ने टोल प्लाजा पर खड़ी 2 कारों में टक्कर मार दी, जिससे ड्यूटी पर तैनात टोल कर्मी को काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया, वह सड़क घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डंपर (यूपी 93 डीटी 1456) चालक से बेकाबू होकर अचानक टोल लेन में घुस गया। उसने 2 कारों को टक्कर मार दी, दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क हादसे में टोल प्लाजा कर्मी रमाकांत रिछारिया पुत्र उमाशंकर रिछारिया निवासी उरई डंपर की चपेट में आ गया।
वह डंपर में फंसकर काफी दूर तक घसीटता चला गया। सारी घटना सेमरी टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। |