जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में रविवार को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को धनराशि वितरित की गई।
इस दौरान मेरठ जनपद के 543 लाभार्थियों को पांच करोड़ 43 लाख रुपये दिए गए। यह रकम पहली किस्त के रूप में दी गई है।
रविवार को पूरे प्रदेश के लाभार्थियों को रकम दी गई है। जिसका मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित हुआ। मेरठ में भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
सजीव प्रसारण के दौरान जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह द्वारा धनराशि वितरण पत्र दिए गए। इस मौके पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, एडीएम नगर बृजेश सिंह समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।
खाते में राशि आते ही लाभार्थियों के खिले चेहरे
बहसूमा निवासी सीमा ने बताया कि जब उनके खाते में रकम आई तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके पास घर नहीं था। अब घर बन जाएगा। इसी तरह से राजबीरी ने बताया कि उनके पास भी घर नहीं था। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की बदौलत उन्हें घर मिल जाएगा। |